मिर्जापुर पुलिस ने 6 वांछित अभियुक्तों को चोरी की 10 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
मिर्जापुर। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हलिया थाना पुलिस ने शनिवार को 6 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की।
इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हर्रा डाक बंगला बाण सागर नहर सड़क-पुलिया के पास दो व्यक्ति आपस में मोटरसाइकिल चुराने एवं बेचने की बात कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को देख मोटरसाइकिल छोड़कर उक्त दोनों अभियुक्त भागने लगे। तभी उनमें से एक अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए 6 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त बृजेश ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इलाहाबाद(प्रयागराज) से मोटरसाइकिल चुराकर नम्बर प्लेट बदल कर उन्हे कम दाम बेचने का कार्य करता है। अभियुक्त ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से चोरी की हुई कुछ मोटरसाइकिलों को उसने अपने पाही पर बने कच्चे घर में छिपा कर रखा है और 6 मोटरसाइकिलों को अपने आस-पड़ोस के लोगों को बेच दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बृजेश कोल, राधेश्याम, रामजी पुत्र राजू, मुलायम, रामलाल, लक्ष्मण कोल है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज अभियुक्तों को जेल भेजा और फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रामनगीना यादव, कॉन्स्टेबल,कॉन्स्टेबल शिवप्रताप,कॉन्स्टेबल विक्रम विशाल सिंह,कॉन्स्टेबल जयप्रकाश यादव,कॉन्स्टेबल अजीत सिंह,कॉन्स्टेबल दीपक यादव ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।