मिर्जापुर : अष्टभुजा पहाड़ी पर हुई युवक की हत्या का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Arrasted
WhatsApp Channel Join Now

मिर्जापुर। विंध्याचल थानांतर्गत अष्टभुजा पहाड़ी पर विगत 15 जुलाई 2021 को हुए एक युवक के हत्याकांड का खुलासा हुआ। विंध्याचल थाना पुलिस ने रविवार को हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इंस्पेक्टर शैलेश राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को सुबह करीब 8 बजे नव निर्माणाधीन टोल प्लाजा अष्टभुजा से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू, हर्ष विक्रम सिंह, मोहित गिरी निवासी अष्टभुजा मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमित विक्रम सिंह पर पहले से ही विंध्याचल थाना में आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज है। 

अभियुक्तों द्वारा घटना को कारित करना स्वीकार किया गया है, उक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ी से हत्या में प्रयुक्त एक लाल रंग का अंगोछा तथा उससे बंधा हुआ एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू ने बताया कि, मृतक परिवारजन से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है, वर्ष 2012 में उसके चाचा लाखन सिंह को मारा पीटा गया था। जिससे उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है और वह अर्ध विक्षिप्त की तरह रहते है। इसी बात को लेकर उसने अपने साथी हर्ष विक्रम सिंह व मोहित गिरी के साथ मिलकर सुनील (मृतक) की हत्या करके तालाब में फेंक दिया गया था।   

बता दें कि, विगत 15 जुलाई 2021 को करीब 7.00 बजे थाना विन्ध्याचल के चौकी अष्टभुजा क्षेत्रान्तर्गत वाहन स्टैण्ड के पास स्थित तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतक की पहचान सुनील (25) निवासी मीरजापुर के रूप में हुई थी। मृतक के भाई रामसजीवन की तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शैलेश राय, सब इंस्पेक्टर, नवनीत कुमार चौरसिया, सीनियर सब इंस्पेक्टर केदारनाथ मौर्या, हेड कॉन्स्टेबल राधेश्याम सिंह, कॉन्स्टेबल आशुतोष राय, कॉन्स्टेबल आशीष कुमार, महिला कॉन्स्टेबल उमा देवी, सब इंस्पेक्टर  रामस्वरूप वर्मा (प्रभारी स्वाट), बृजेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजसिंह राणा, हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल विरेन्द्र सरोज, हेड कॉन्स्टेबल रविसेन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल लालजी यादव, कॉन्स्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल नितिल सिंह ने भूमिका निभाई।

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story