मिर्जापुर : आम श्रद्धालुओं के लिए आज से खुला मां विंध्यवासिनी का दरबार
मिर्जापुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नवरात्र की नवमी तक बंद मां विंध्यवासिनी मंदिर के पट गुरुवार से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। विन्ध्य क्षेत्र के सभी मन्दिर सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए आम श्रद्धालुओं के लिए पूर्व के नियम के तहत पुनः खोले गए हैं। भक्तों को दर्शन के लिए 72 घंटे पूर्व का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव दिखाने पर ही दर्शन की अनुमति मिलेगी। यह निर्णय नवमी तिथि को देर रात श्रीविंध्य पंडा समाज की बैठक में लिया गया।
मिर्जापुर में कोरोना का संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि को श्रीविंध्य पंडा समाज की बैठक में निर्णय लिया गया था कि नवमी तक आम श्रद्धालुओं के लिए मां विंध्यवासिनी मंदिर पूर्ण रूप से बंद रहेगा, जिससे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से संक्रमण के खतरे को रोका जा सके।
नवमी बीत जाने के बाद फिर से मंदिर खोले जाने को लेकर बुधवार की रात बैठक के बाद श्रीविंध्य पंडा समाज ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए गुरुवार से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने का निर्णय लिया है।
सुबह 6 बजे से मंदिर के पट आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं। हालांकि गर्भगृह में प्रवेश और चरण स्पर्श प्रतिबंधित रहेगा। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को लाइन में लगकर ही दर्शन मिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।