मिर्जापुर : कटरा पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख के जेवर बरामद
मिर्जापुर। कटरा क्षेत्र अंतर्गत विगत 13 जुलाई की रात संजय अग्रवाल के घर हुई चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त को को कोतवाली कटरा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए के चोरी के जेवर व नगद 270 रुपये नगद बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त वाहिद खान उर्फ करिया निवासी मिर्जापुर को सुबह 11:15 बजे रुख डा घाट तिराहा इमामबाड़ा के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवरात दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, दो चांदी का सिक्का, तीन जोड़ी चांदी की पायल, आठ चांदी की बिछिया, चार चांदी की गिलास, दो चांदी की कटोरी व 270 रुपये बरामद किया उक्त चोरी के सभी जेवरों की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रुपए है।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि कुछ चांदी के गहने व सामान उसने अपने घर से कुछ दूर रहने वाले एक व्यक्ति को बेच दिया और बचे जेवर आज वह बेचने जा रहा था, लेकिन तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
बता दें कि अभियुक्त ने विगत 13 जुलाई की रात पुरानी अंजही स्थित संजय अग्रवाल के घर का ताला तोड़कर घर से नगदी व जेवरात चोरी किए। जिसके संबंध में कोतवाली कटरा थाना में मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कटरा थाना में पहले से भी कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मुन्ना सिंह यादव, हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल नियाज अहमद, कॉन्स्टेबल सुनील जायसवाल ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।