मिर्ज़ापुर : पुरानी रंजिश में बिहार के कुख्यात पिंटू सिंह की साथियों सहित हुई थी हत्या, 4 गिरफ्तार 

मिर्ज़ापुर : पुरानी रंजिश में बिहार के कुख्यात पिंटू सिंह की साथियों सहित हुई थी हत्या, 4 गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

मिर्ज़ापुर। चुनार थानाक्षेत्र के नन्दूपुर में 14 मार्च की सुबह 3 शव गाड़ी के कवर से ढके हुए मिले तो सनसनी फ़ैल गयी थी। इसके बाद मिर्ज़ापुर पुलिस और स्वाट टीम ने सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल के बाद इस सम्बन्ध में चार व्यक्तियों को बिहार से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया है। मारा गया पिंटू सिंह बिहार का कुख्यात अपराधी था और उसकी कई मामलों में तलाश थी। मिर्ज़ापुर पुलिस के अनुसार पकडे गए चारों अपराधियों के अनुसार मारे गए तीनों राजकुमार, ओम साव व पिन्टू से उनकी आपसी रंजिश थी जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया। 

फिलहाल पकडे गए चारों अपराधियों को मिर्ज़ापुर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। एसपी ने इस तवरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपये नगद घोषणा की है।  

इस सम्बन्ध में एसपी मिर्ज़ापुर अजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में अनावरण करते हुए बताया कि 14 मार्च 2021 को वाराणसी -चुनार मार्ग पर रात्रि में किसी समय ग्राम नन्दूपुर अदलपुरा थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत सड़क के किनारे 03 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या करके शव छिपाने की नियत से फेक दिया गया था। सूचना पर चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया था,  जिनकी शिनाख्त राजकुमार यादव निवासी गोडारी थाना काराकाट(गोडारी) जिला रोहतास बिहार, पिन्टू सिंह ग्राम खिचडिया बिगहा(जोरावरपुर) थाना अकोढ़ी गोला जिला रोहतास, ओमकार निवासी जमुआ थाना कारागट(गोडारी) जिला रोहतास एवं वादी घुघुरी सिंह निवासी गोडारी थाना काराकाट(गोडारी) जिला रोहतास बिहार के रुप में हुई।

एसपी ने बताया कि इसपर मृतक राजकुमार के पिता घुघली सिंह की तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मुकदमा अपराध संख्या- 63/21 की धारा-302/201 आईपीसी नामजद बनाम -कृष्णा सिंह उर्फ विनोद बिहारी ग्राम बडकीकरपुरवा थाना दरीगाँव जिला रोहतास बिहार व लालबहादूर महतो निवासी खिचडिया बिगहा(जोरावरपुरा) थाना अकोढ़ी गोला जिला रोहतास बिहार पंजीकृत किया गया। 

उक्त घटना के सफल अनावरण के लिए हेतु महेश सिंह अत्रि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में 03 टीमे गठित की गई। जो क्रमशः सुशील कुमार यादव क्षेत्राधिकारी चुनार, गोपाल जी गुप्ता प्रभारी निरीक्षक चुनार व उपनिरीक्षक रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मीरजापुर लगायी गयी थी । घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर महत्वपूर्ण सुराग एवं साक्ष्य एकत्र किये गये। मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम सैलास थाना कोचस रोहतास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल अवैध तमंचा व कारतूस/खोखा कारतूस बरामद किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक पिन्टू सिंह एक कुख्यात अपराधी था । कई जघन्य अपराधों में भी शामिल था तथा हत्या के अभियोग में वाछिंत व काफी समय से फरार चल रहा था,  जिसके विरुद्ध थाना सासाराम टाऊन व अकोढ़ी गोला, बिहार पर कई अभियोग पंजीकृत है। 13 मार्च को  सैलास ग्राम के पास सैलास गांव की तरफ जाने वाले रोड ब्रेकर के पास राजकुमार, ओम साव व पिन्टू की आपसी रंजिश एवं पूर्व नियोजित योजना के तहत गोली मारकर हत्या कर दिये थे। शव को छिपाने की नियत से वाराणसी से मीरजापुर जाने वाले रास्ते के बगल में मृतक पिंटू की स्कार्पियों से फेक दिये थे । 

फिलहाल पुलिस ने चारों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। चारों को गिरफ्तार करने में चुनार थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, सब इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह, सब इन्स्पेक्टर रामसिंहासन शर्मा, हेडकांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल यामवन्त, कांस्टेबल अजीत मिश्रा, कांस्टेबल रणविजय कुशवाहा, कांस्टेबल अजय कुमार शुक्ला एवं स्वाट टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप वर्मा, हेडकांस्टेबल बृजेश सिंह, हेडकांस्टेबल राजेश यादव, हेडकांस्टेबल वीरेंद्र सरोज, कांस्टेबल संदीप राय व् कांस्टेबल नितील सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story