मिर्जापुर : स्टाम्प चोरी के मामले में जिलाधिकारी ने लगाया अठहत्तर हजार रुपये का जुर्माना

मिर्जापुर : स्टाम्प चोरी के मामले में जिलाधिकारी ने लगाया अठहत्तर हजार रुपये का जुर्माना
WhatsApp Channel Join Now

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज स्टाम्प चोरी को रोकने को लेकर रजिस्ट्री कराने वाले बड़े स्थलो का स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व सब रजिस्टार सदर के साथ नटवा में ओम प्रकाश चौरसिया के द्वारा क्रय किये गये जमीन का निरीक्षण किया गया, जिसमें तेरह लाख 25 हजार का स्टॉप लगाया गया था। मौके पर मुआयना करने पर रजिस्ट्री सही पाया गया। 

इसी प्रकार धुन्धी कटरा मोहल्ले में सुधा रस्तोगी, मनीषा रस्तोगी, राजेश और ज्ञानेश रस्तोगी के द्वारा एक मकान क्रय किया गया है। रजिस्ट्री कराते समय प्रस्तुत किये गये स्टाम्प प्रपत्र में दो मंजिला भवन दर्शाया गया है, जबकि मौके पर निरीक्षण के दौरान तीन मंजिला मकान पाया गया। 

सब रजिस्टार सदर ने जिलाधिकारी को बताया कि इस भवन रजिस्ट्री में अठहत्तर हजार अस्सी रूपये के स्टाम्प की चोरी की गयी है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपरोक्त धनराशि की वसूली के लिये नोटिस भेजते के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस दौरान सब रजिस्टार सदर सुनील सिंह उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story