मिर्ज़ापुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई का किया विरोध, ठेले पर लादकर घुमाई मोटरसाइकिल
मिर्ज़ापुर। युवा कांग्रेस के युवकों ने लगातार हो रही पेट्रोल, डीजल और गैस के मूल्य वृद्धि के वजह से केन्द्र सरकार के खिलाफ ठेले पर मोटर साइकिल लादकर प्रदर्शन करके राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि पेट्रो पदार्थ के दाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनमोहन सरकार से सस्ता है फिर भी उस पर टैक्स रोपित करके भारत की आम जनता को लूटा जा रहा है।
मिर्ज़ापुर में पेट्रोल की कीमत 88 तो डीजल भी 80 के पास पहुंच गया है। अगर सरकार मूल्य पर लगाम नहीं लगा पा रही है तो कुर्सी छोड़ दे। कांग्रेस सरकार मूल्यों के उपर नियत्रण करना और अर्थ व्यवस्था को संभालना जानती है वही युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमर दूबे ने कहा कि कमाई का अधिकतर हिस्सा अब किराये में खत्म हो जा रहा है। बस, जीप, टेम्पो, ट्रक सबका किराया बढ़ गया है।
यही महंगाई 2014 के पहले भाजपा सरकार को डायन लगती थी और अब उसको भौजाई समझ आने लगी है। आखिर जिस मुद्दे को साथ लेकर भाजपा चुनाव लड़ी थी उसे पूर्ण क्यों नहीं कर रही है। प्रत्येक घर में रसाई गैस के कीमतों के वजह से लोग परेशान हैं पहले जो सब्सीडी आती है वो भी धीरे-धीरे पता नहीं कैसे खत्म कर दी जा रही है।
यदि ऐसी ही स्थिति रही तो जो गैस कांग्रेस सरकार में 500 रुपये से कम में मिलती थी वो जल्द ही 1000 रुपये में मिलेगी आने वाले वक्त में अगर पेट्रो मूल्य में कमी नहीं हुयी तो मिर्ज़ापुर युवा कांग्रेस बहुत बड़े स्तर पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव मनीष दूबे, NSUI के प्रदेश सचिव अवनीश दुबे, NSUI के जिलाध्यक्ष शिवराज शर्मा, राहुल दूबे, NSUI के प्रदेश प्रवक्ता प्रतीक पाण्डेय, नागेन्द्र प्रसाद, विमलेश गोंड, अंकित दीक्षित, तन्मय तिवारी, विकास हर्ष विपिन आदि लोग उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।