मिर्ज़ापुर : राम मंदिर निर्माण के लिए जाएगा चुनार का बलुआ पत्थर,  जिलाधिकारी ने किया विधिवत पूजन 

MIRZAPUR NEWS
WhatsApp Channel Join Now

मिर्ज़ापुर। अयोध्या में बनने वाले भव्य  राम मंदिर की सुंदरता मिर्ज़ापुर के चुनार के बलुआ पत्थर बढ़ाएंगे। सोमवार को चुनार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने लार्सन एन्ड ट्यूब्रो (एलएनटी) और करन ट्रेडर्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या जाने वाले पत्थरों का विधिवत पूजन किया। 

अयोध्या में भव्य राम मंदिर प्रस्तावित है।  इस भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस निर्माण में चार चाँद लगाने के लिए मिर्ज़ापुर की विंध्य पर्वत श्रंखला पार पाए में आने वाले चुनार में मिलाने वाले बलुआ पत्थरअयोध्या भेजे जाएंगे। इसी क्रम में सोमवार को आयोजित हुए एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर ने जाने वाले पत्थरों का विधिवत पूजन किया। 

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि अयोध्या में एलएनटी कंपनी भव्य राम मंदिर निर्माण में लगी हुई है। ऐसे में कंपनी ने जनपद के चुनार स्थित एक पत्थर व्यवसायी से संपर्क किया है।  यहां से 4 फुट, 2 फुट और 2 फुट के 16 स्क्वायरफीट के पत्थर जाएंगे। करीब 18 से 19 हज़ार पत्थर जाने हैं और यही वहां इसे इंस्टाल भी करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि ये पत्थर मंदिर में दीवारों पर लगाए जाने के लिए मंगाए गए हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story