मिर्जापुर : कटरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

arrested
WhatsApp Channel Join Now

मिर्जापुर। कटरा पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। संगमोहाल पुल के नीचे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनो की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 11 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मिर्जीपुर ने 10 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

इंस्पेक्टर स्वामीनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि स्टेशन रोड से बथुआ की तरफ, 4 मोटरसाइकिल चोरो द्वारा चोरी की मोटर साइकिले बेचने के लिए जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गहनता से चेकिंग की गई। इसी दौरान स्टेशन रोड की तरफ से एक साथ आ रहे 4 मोटरसाइकिल सवारों को रोककर चेक किया गया, तो अभियुक्त पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत धर दबोचा।

पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि, ये मोटरसाइकिले चोरी की है, जिसे उन्होंने स्टेशन के पश्चिम ओर झाड़ी के पास खड़ा किया है। वह मोटरसाइकिलों की चोरी करके स्टेशन के पश्चिम ओर झाड़ी में छिपा देते है और कई गाडियां एकत्र हो जाने पर बड़ी गाड़ी में लादकर नम्बर प्लेट बदलकर और कागज तैयार कराकर अन्य जनपदो में ले जाकर उन्हें बेच देते है। मोटरसाइकिल चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने 7 अन्य मोटर साइकिले भी बरामद की है।

पुलिस द्वारा बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में जांच करने पर पाया गया कि, 2 मोटर साइकिले थाना कटरा, 2 मोटर साइकिल थाना कोटवां शहर व 1 मोटरसाइकिल थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से सम्बन्धित पाई गई है। वहीं अन्य मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में जनपद के थानों व सीमावर्ती जनपदों को सूचित कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम शिवम कुमार गौड़, दुर्गेश कुमार प्रजापति, सुरेश मौर्या, वंशी विश्वकर्मा उर्फ राहुल है, जो मिर्जापुर जिले के निवासी है। इन अभियुक्तों पर पुलिस धारा 379,411, 380,411 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर स्वामीनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव, हेड सब इंस्पेक्टर विजय कुमार राय, सब इंस्पेक्टर, हरिकेश राम आजाद, चौकी प्रभारी डंकीनगंज, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल पीयूषकान्त यादव, हेड कांस्टेबल रविप्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल अवध बिहारी, कॉन्स्टेबल रतन सरोज, कांस्टेबल पंकज दूबे,  कांस्टेबल  धीरेन्द्र श्रीवास्तव,  कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story