मंगलवार 1 जून से आम दर्शनार्थियों के लिए खुलेगा माता विंध्यवासिनी का दरबार 

VINDHYWASININ DEVI
WhatsApp Channel Join Now

मिर्ज़ापुर। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए माता विंध्यवासिनी के दरबार को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। शासन की गाइडलाइन के बाद विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने 1 जून से माता का दरबार आम श्रद्धालुओं के लिए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोले जाने की बात कही हैं। उक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि चन्द्रांशु गोयल ने दी है। 

विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने सभी व्यापारियों और दर्शनार्थियों से आग्रह कि‍या है कि‍ खुद मास्क लगाएं और दूसरों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कोवि‍ड गाइडलाइन्‍स का अक्षरश: पालन करें, जि‍ससे कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से खत्‍म करने में मदद मि‍ले। 

उन्‍होंने कहा कि अगर केस 600 से ज्यादा बढ़ेंगे तो फिर से हमको ही आंशिक कर्फ्यू झेलना पड़ेगा इसलिए कोरोना नियमों का पालन करते हुए सावधानी बनाये रखें और खुद और स्टाफ को ग्राहकों को वैक्सीन के लिए प्रेरित करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story