चैत्र पूर्णिमा पर 26 और 27 अप्रैल को बंद रहेगा मां विंध्यवासिनी का मंदिर

चैत्र पूर्णिमा पर 26 और 27 अप्रैल को बंद रहेगा मां विंध्यवासिनी का मंदिर
WhatsApp Channel Join Now

मिर्जापुर। श्री विंध्य पंडा समाज ने एक बार फिर मां विंध्यवासिनी मंदिर दो दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया है। आगामी चैत्र पूर्णिमा को लेकर 26 अप्रैल व 27 अप्रैल को विंध्वासिनी मंदिर बंद रहेगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की आशंका के दृष्टिगत सोमवार व मंगलवार को माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर पूर्णतया बन्द कर दिया गया है।

अब आम दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर बुधवार की सुबह सात बजे खुलेगा। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पण्डासमाज के पदाधिकारियों से बात कर पूर्णिमा के अवसर पर विन्ध्यवासिनी मन्दिर बन्द करने की मंशा जाहिर की, जिस पर पण्डा समाज के लोगों ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि सोमवार व मंगलवार को विन्ध्यवासिनी मन्दिर आम दर्शनार्थियों के लिए पूर्णरुप से बन्द रहेगा।

बड़े श्रृंगारिया विश्वमोहन मिश्र उर्फ शिवजी ने बताया कि चैत्र मास के पूर्णिमा के दूसरे दिन 28 अप्रैल को मां विंध्यवासिनी का वार्षिक पूजा किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story