मिर्जापुर के जंगलों में लगी भीषण आग, प्रशासन के साथ एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

मिर्जापुर के जंगलों में लगी भीषण आग, प्रशासन के साथ एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता- ध्यानचंद शर्मा

मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज रेंज के जंगलों में भीषण आग लग गई और तेज हवाओं के कारण आग और तेजी से फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को वाराणसी मुख्यालय से सहयोग करने के लिए बुलाया गया। कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एक टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में लगे हुए थे, जिन्हें सहयोग करने के लिए एनडीआरएफ की टीम तत्परता के साथ आगे बढ़ी और जंगल की फैलती हुई आग को रोकने का भरसक प्रयास किया। 

बाबूरा रघुनाथपुर, करणपुर, सिघोर और लहुरियादाह पहाड़ी के जंगलो में आग बुझाईI दुर्गम पहाड़ी और घनी कंटीली झाड़ियों वाला इलाका होने के कारण फायर टैंकर भी उस जगह तक पहुंचने में असमर्थ थे। टीम ने देर रात तक आग बुझाने का कार्य किया, जिसमें आग को बुझाना और आग को दूसरे जंगलों में ना लगे उसके बीच में दूरी बनाने के लिए ट्रेंच बनाने का काम किया। स्थिति सामान्य होने पर अल्पविराम के बाद भोर में टीम पुनः वन विभाग के कर्मियों के साथ पहाड़ी जंगलों का निरीक्षण करने के लिए पैदल निकल गई। 

ये भी पढ़ें-  फेसबुक पर हुआ प्यार, चौबेपुर थाने में पुलिस ने कराई शादी 

जानकारी मिलने तक टीम करीब दस किलोमीटर इलाके में निरीक्षण कर चुकी है। जिन जगहों पर धुएं और अधजली हुई झाड़ियां मौजूद थीं टीम ने उसे बुझा दिया है। स्थिति अभी सामान्य बनी हुई है। एनडीआरएफ टीम के कमांडर मिथिलेश कुमार और उनके सभी बचाव कर्मी पूरी तत्परता से इस अभियान में आगे बढ़ रहे हैं। आग कैसे लगी, इसका पता वन विभाग द्वारा लगाया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story