बहन की मौत के बाद भाई ने दर्ज कराया था पति‍ और ससुर के खि‍लाफ केस, पुलि‍स ने कि‍या गि‍रफ्तार 

a
WhatsApp Channel Join Now

मि‍र्जापुर। थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा एक महि‍ला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति व ससुर को गिरफ्तार कि‍या गया है। 

बीते 3 जून को कोतवाली कटरा क्षेत्र अन्तर्गत डंगहर निवासिनी प्रिया मिश्रा पत्नी सत्यकाम द्वारा फांसी लगा ली गई थी, जिसके संबंध में 4 जून को जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र नि‍वासी मृतका के भाई सुनील कुमार मिश्रा द्वारा थाना कोतवाली कटरा में पति व ससुर सहित अन्य परिवारीजन के खि‍लाफ मृतका को प्रताड़ित करने तथा आत्महत्या के लिए उकसाने के सम्बन्ध में केस दर्ज कराया गया था। 

इस मामले की विवेचना के बाद पुलि‍स द्वारा शनि‍वार को सब इंस्‍पेक्‍टर बाली मौर्या और राहुल प्रताप सिंह द्वारा अभियुक्त सत्यकाम तिवारी (पति) व सच्चिदानन्द (ससुर) को उनके आवास से समय गिरफ्तार करके जेल भेज दि‍या गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story