मिर्ज़ापुर के अदलहाट थाने की कथि‍त वसूली लिस्ट वायरल, आईजी अमिताभ ठाकुर ने किया ट्वीट 

मिर्ज़ापुर के अदलहाट थाने की कथि‍त वसूली लिस्ट वायरल, आईजी अमिताभ ठाकुर ने किया ट्वीट
WhatsApp Channel Join Now

मिर्ज़ापुर। हाल ही में चंदौली ज़िले के मुग़लसराय थाने की एक 'वसूली लिस्ट' वायरल होने के बाद बुधवार को मिर्ज़ापुर ज़िले की अदलहाट थाने की भी कथि‍त 'वसूली लिस्ट' सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस लिस्ट के अनुसार अदलहाट थाने से गौकशी, कोयला, अवैध तेल, गांजा बिक्री, शराब बिक्री, अवैध खनन और ओवरलोडिंग मिलाकर प्रतिमाह 20 लाख 20 हज़ार रुपये की वसूली हो रही है। 

फिलहाल इस कथि‍त वसूली लिस्ट के वायरल होने के कुछ ही देर बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस लिस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी सच्चाई पता करने की मांग की है। 


वायरल हुई कथि‍त वसूली लिस्ट, जिसकी Live VNS पुष्टि नहीं करता, इसमें सबसे पहले गोवंश तस्करों और अवैध बूचड़खानों से वसूली का उल्लेख है जो 1 लाख 90 हज़ार रुपये के करीब है। इसके बाद 20 हज़ार रुपये चोरी की गाड़ी काटने वाले कबाड़ियों से, अवैध गांजे के कारोबार से 52 हज़ार प्रतिमाह, ट्रक से कोयला चोरी का 1 लाख 50 हज़ार रुपये, टैंकर से पेट्रोल और डीज़ल की चोरी के लिए 1 लाख 35 हज़ार, शराब की दुकानों से 21 हज़ार प्रतिमाह की वसूली की बात का ज़िक्र है। 

इसके अलावा ट्रैक्टर बड़ी बोगी मिट्टी लदी ट्रैक्टर के थाना इंट्री के लिए 2000 रुपये प्रति 50 ट्रैक्टर, यानी 1 लाख रुपये प्रतिमाह और मिट्टी लदी छोटी ट्रैक्टर से 1500 प्रति 50 ट्रैक्टर यानी 75000 रुपये प्रतिमाह। इसके अलावा ओवर लोड गिट्टी, बालू लदी ट्रक को पकड़कर 40000 प्रतिमाह और क्रशर प्लांट से 80000 रूपये प्रतिमाह का इस वायरल लिस्ट में ज़िक्र है। 

इस लिस्ट के वायरल होते ही पुलि‍स प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं इस वायरल हुई कथि‍त वसूली लिस्ट का संज्ञान लेते हुए आईजी अमिताभ ठाकुर ने इसपर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। 

बता दें की मुग़लसराय थाने की ऐसी ही वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद आईजी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट किया था जिसपर कार्रवाई हुई थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story