प्रधानमंत्री के भाई पंकज मोदी पहुंचे शक्तेसगढ़ आश्रम, लिया स्वामी अड़गड़ानंद जी का आशीर्वाद
मिर्ज़ापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई पंकज मोदी विगत कुछ दिनों से काशी प्रवास पर हैं। काशी खंड के विभिन्न धर्मस्थलों एवं मंदिरों में दर्शन पूजन करने के बाद शनिवार को पंकज मोदी ने मिर्ज़ापुर जनपद के चुनार स्थित शक्तेसगढ़ में मौजूद परमहंस आश्रम में दर्शन पूजन किया। परिसर में पूजा एवं ध्यान के बाद उन्होंने पूज्य स्वामी अड़गड़ानंद जी के दर्शन किये एवं उनका आशीर्वाद लिया।
पंकज मोदी ने स्वामी अड़गड़ानंद जी से राष्ट्र हित एवं राष्ट्र निर्माण के क्रम में चल रहे उनके संकल्प सिद्धि के आलेख में आशीर्वाद एवं दिशा निर्देश देने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर स्वामी अड़गड़ानंद जी ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण सबका दायित्व है एवं सभी को अपने सामर्थ्य अनुसार इस दायित्व की पूर्ती करनी चाहिये।
आश्रम दर्शन के पश्चात पंकज मोदी काफी देर तक परिसर में रहे और वहां से बाहर आने के बाद स्थानीय मीडिया से हुयी एक अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया कि यह स्थान अपने आप में अभूतपूर्व है और स्वामी जी दर्शन के पश्चात मुझे शांति एवं दर्शन का पुण्य लाभ मिला है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।