पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी मऊ ने इन पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव 

पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी मऊ ने इन पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव
WhatsApp Channel Join Now

मऊ। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए के लिए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले ने 3 निरीक्षकों और 2 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। 

पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार चौधरी को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक दक्षिणटोला। निरीक्षक परमानंद मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक दक्षिणटोला से क्राइम ब्रांच। निरीक्षक समर बहादुर सिंह को पुलिस लाईन से प्रभारी साइबर सेल/विशेष जांच प्रकोष्ठ पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

इसी तरह उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को पीआरओ पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष दोहरीघाट। उप निरीक्षक सच्चिदानंद यादव को थानाध्यक्ष दोहरीघाट से पीआरओ पुलिस अधीक्षक पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत 18 उपनिरीक्षक, 34 मुख्य आरक्षी, 99 आरक्षी, 6 महिला आरक्षी एवं 7 कम्प्यूटर आपरेटर को एक थाने से दूसरे थाने पर स्थानांतरित किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story