मऊ पुलिस ने 1 चारपहिया वाहन, 1 मवेशी और एक चाकू के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
मऊ। अपराध व अपराधियों तथा संदिग्ध वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को थाना दक्षिणटोला पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से 1 चोरी का मवेशी (बकरा), 1 चाकू व चोरी करने में प्रयुक्त 1 चारपहिया वाहन बरामद किया गया।
इंस्पेक्टर सुशील घुले ने बताया कि, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने मतलूपुर तिराहे के पास से आजमगढ़ की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर चारपहिया वाहन को रोकने का इशारा किया। तभी अचानक अभियुक्त गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान मौजूद पुलिस बल द्वारा गाड़ी को रोककर चेक किया गया, तो वाहन चालक के पास से 1 बकरा, 1 अवैध चाकू बरामद गई। इस दौरान गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आसिफ है, जो दक्षिणटोला का निवासी है। पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि, यह बकरा उसने जनपद आजमगढ़ थाना गम्भीरपुर के लहवरिया गांव से चुराया है, जिसे वह बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके अलावा अभियुक्त ने अन्य कई जिलों आजमगढ़, मऊ व बलिया से बकरे चोरी करने की बात स्वीकार की और यह भी बताया कि वह लोग बकरा चुराकर इसी गाड़ी में लादकर लेकर जाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम के तहत धारा 379,411 मुकदमा संख्या 112,113/21 दर्ज कर न्यायालय द्वारा चालान किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।