वाराणसी में सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण लूटने के मामले में वांछि‍त 3 लाख का इनामिया लालू यादव मऊ में ढेर 

वाराणसी में सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर आभूषण लूटने के मामले में वांछि‍त 3 लाख का इनामिया लालू यादव मऊ में ढेर
WhatsApp Channel Join Now

मऊ/वाराणसी। ज़िले की पुलिस और एसओजी टीम को बुधवार की सुबह उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब सरायलखंसी थानाक्षेत्र के ग्राम भंवरेपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में 3 लाख का इनामिया लालू यादव उर्फ़ विनोद यादव ढेर हो गया। आईआर-9 गैंग के मुखिया के नाम से दर्ज लालू यादव के मारे जाने से पूर्वांचल के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। लालू यादव वाराणसी में सर्राफा व्‍यवसायी को गोली मारकर आभूषण लूटने के मामले में वांछि‍त था। 

शासन स्तर पर इस मुठभेड़ को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों को 2 लाख के इनाम की घोषणा की गयी है। 

मुठभेड़ के सम्बन्ध में एसपी मऊ सुशील घुले ने बताया कि जनपद मऊ एसओजी/स्वाट टीम एवं थाना सरायलखंसी, चिरैयाकोट एवं मुहम्मदाबाद संयुक्त पुलिस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मुखबिर के जरिये मि‍ली सूचना के आधार पर डेढ लाख के इनामी बदमाश लालू यादव को पुलिस ने मार गिराया। तकरीबन 85 मामलों में वांछित लालू यादव को पुलिस ने सरायलखंसी थाना क्षेत्र के भंवरेपुर गांव के सामने मुठभेड़ में मार गिराया।

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के मुताबिक लालू यादव पर पच्‍चासी मुकदमे दर्ज थे, जिनमें सबसे अहम मुकदमा जौनपुर में एक सर्राफा व्यापारी से दो करोड़ की लूट, मिर्जापुर और वाराणसी में सोनार के साथ लूट एवं हत्या का मामला दर्ज है। इसके अलावा मऊ में आरटीआई कार्यकर्ता बालमुकुंद की हत्या में वांछित था। भदोही में कैश वैन से ₹300000 की लूट की घटना को अंजाम दिया था। यहां गार्ड को गोली मारी गई थी। 

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लालू यादव अपने घर चुनाव के मकसद से आ रहा था। इसी बीच स्वाट टीम और सराय लखंसी प्रभारी को सूचना मिली। तदोपरांत पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक में मुठभेड़ की कमान संभाल लि‍या। इनके निर्देशन में ही मुठभेड़ में लालू यादव मारा गया। क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि घटना तकरीबन 3:45 की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि लालू के साथ एक व्यक्ति और था। वह भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।

मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक चिरैयाकोट अविनाश कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव, प्रभारी एस‌ओजी उपनिरीक्षक अमित मिश्रा व आरक्षी विवेक सिंह (सर्विलांस सेल) के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगने के कारण बाल-बाल बच गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story