फ़र्ज़ी नाम-पते पर शस्त्र लाइसेंस आवंटन के मामले में मुख़्तार अंसारी सहित 4 पर लगा गैंगेस्टर एक्ट 

फ़र्ज़ी नाम-पते पर शस्त्र लाइसेंस आवंटन के मामले में मुख़्तार अंसारी सहित 4 पर लगा गैंगेस्टर एक्ट
WhatsApp Channel Join Now

मऊ। पंजाब की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की दिक्कतों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश लाने को लेकर मची रार के बीच मुख्तार अंसारी और उनके गिरोह के 4 सदस्यों पर मऊ जनपद के दक्षिणटोला थाने में गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी मऊ के अनुसार मुख़्तार अंसारी और उनके सहयोगियों ने दक्षिणटोला क्षेत्र में फर्जी नाम व निवास स्थान का कूटरचित अभिलेख लगाकर अवैध रूप से लाइसेंसी शस्त्र प्राप्त किया गया था, जिसकी जांच के बाद यह करवाई की गयी है। 

एसपी मऊ सुशील घुले ने बताया कि संगठित अपराध/अपराधियों तथा उनके गुर्गाे के विरूद्ध की जा रही कार्रवाई के क्रम में अन्तरराज्यीय आपराधिक गैंग आईएस-191 के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी पुत्र सहित गैंग की 03 अन्य अपराधियों क्रमशः इसराईल अंसारी, सलीम व अनवर शहजाद के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयी है। 

एसपी ने बताया कि वर्ष 2020 में शस्त्र धारकों के शस्त्र सत्यापन एवं पता सत्यापन की करवाई में पाया गया कि थाना दक्षिणटोला क्षेत्र में फर्जी नाम व निवास स्थान का कूटरचित अभिलेख लगाकर अवैध रूप से लाइसेंसी शस्त्र प्राप्त किया गया है जिसमें जांच के दौरान यह भी पाया गया कि उक्त अपराधियों द्वारा लोक सेवकों को डरा-धमका कर उक्त दस्तावेजों को धोखाधड़ी कर प्राप्त कर लिया गया था, जिसके आधार पर थाना दक्षिणटोला पर मुकदमा  4/2020 की धारा 419,420,467,468 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

इसमें उपरोक्त गैंग लीडर मुख्तार अंसारी सहित इसराईल अंसारी, सलीम व अनवर शहज़ाद के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था जिसमें उक्त अपराधियों के द्वारा कई शस्त्र फर्जी नाम व निवास पर निर्गत करा लिये गये थे जिसमें अवैध शस्त्र जारी के मामले में अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए शासन के तरफ से निर्देश प्राप्त हुये थे। 

इसी क्रम में करवाई करते हुए पुलिस की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त अपराधियों का गैंग चार्ट अनुमोदित होने के उपरान्त उक्त अपराधियों के विरूद्ध थाना दक्षिणटोला पर मुकदमा अपराध संख्या 55/21 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट की करवाई की गयी 

अभियुक्तगण द्वारा कूटरचित दस्तावेज के आधार पर लिये गये शस्त्र का विवरण-
1. डीबीबीएल न0 एस 5590 लाइसेंस न0 8140-06/2011 (इसराईल अंसारी)
2. डीबीबीएल न0 13916 लाइसेंस न0 82 पी/06/2001 ( मो0 शाह आलम)
3. डीबीबीएल न0 13922 डी 01 लाइसेंस न0 83 पी-111/2001 (अनवर सहजाद)
4. डीबीबीएल न0 13771-91 लाइसेंस न0 84 पी/06/2001 (सलीम)

एसपी के अनुसार इनके द्वारा उक्त शस्त्रों के दुर्पयोग के सम्बन्ध में थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ में अभियोग पंजीकृत है। इसके आलावा गैंग लीडर के विरूद्ध वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, चन्दौली, आगरा, दिल्ली व पंजाब में हत्या, अपहरण, लूट, धमकी सहित संगीन धाराओं में लगभग कुल 50 अभियोग पंजीकृत है तथा यह वर्तमान में जिला कारागार रोपड, पंजाब में निरूद्ध है। गैंग लीडर मुख्तार अंसारी द्वारा अपने लेटर पैड पर फर्जी पते पर शस़्त्र जारी करने हेतु निर्देश दिये जाते थे जिसके आधार पर उक्त शस्त्र लाइसेंस जारी हुए थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story