मऊ दौरे पर पहुंचे ADG ज़ोन बृजभूषण, क्राइम मीटिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मऊ। ADG ज़ोन बृजभूषण ने शुक्रवार को मऊ जनपद का दौरा किया। मऊ के वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्राइम कंट्रोल पर ज़ोर देने को कहा। इस दौरान उन्होंने बातचीत में बताया कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से करवाना हमारी प्राथमिकता है। इसके अलावा माफियाओं पर यूपी पुलिस लगातार नकेल कसने के लिए कार्य कर रही है।
ADG ने ताया कि 1 साल के अंदर पूरे जोन में अपराध के ग्राफ में काफी गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि 1 साल के भीतर जोन 370 करोड़ की अवैध संपत्ति पुलिस ने जब्त किया है अथवा जमीदोंज किया है। साथ ही साथ 876 चिन्हित अपराधियों को जिला बदर कि कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 173 माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। साथ ही साथ 29 लोगों के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की गई है। कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।