स्वामी अवधेशानंद ने किया सीएम योगी का सम्मान, प्रसाद भी कराया ग्रहण 

स्वामी अवधेशानंद ने किया सीएम योगी का सम्मान, प्रसाद भी कराया ग्रहण 
WhatsApp Channel Join Now
सीएम योगी को भेंट किया स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भी किया प्रदान 

महाकुम्भ नगर, 9 दिसंबर। जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद ने सीएम योगी का सादर और सत्कार किया। प्रयागराज विजिट के दौरान सीएम योगी ने जूना अखाड़े में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी जैसे ही अखाड़े के शिविर में पहुंचे स्वामी अवधेशानंद और अन्य पूज्य संतों ने सीएम का स्वागत किया।
स्वामी अवधेशानंद ने किया सीएम योगी का सम्मान, प्रसाद भी कराया ग्रहण 
स्वामी अवधेशानंद ने सीएम की आगवानी की और उन्हें अपने साथ लेकर पूरे शिविर का भ्रमण कराया। वह सीएम योगी को एक-एक कक्ष में ले गए और इसकी विशेषता बताई। इसके बाद स्वामी अवधेशानंद सीएम योगी को विशेष कक्ष में लेकर गए, जहां उन्होंने सीएम को अंग वस्त्र पहनाया. माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर सीएम योगी और अन्य अधिकारियों को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story