महाकुंभ में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा, श्रद्धालुओं को बताया काशी की उत्पत्ति का रहस्य
Updated: Feb 3, 2025, 21:31 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। महाकुंभ प्रयागराज के सेक्टर 24 में ईश्वर प्रेम आश्रम कैंप में भक्ति की बयार बह रही है। यहां सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। वहीं बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं में खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया।
ईश्वर प्रेम मिशन की अध्यक्ष व महंत भक्ति प्रिया जी ने श्रद्धालुओं को शिव महापुराण की कथा सुनाई। उन्होंने सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन भगवान शिव द्वारा काशी की उत्पत्ति की कथा बताई। वहीं ज्योतिर्लिंग के पूजन का विधान बताया।
इस दौरान भक्त भगवान शिव के भजनों में भावविभोर नजर आए। पूरा प्रांगण शिवमय नजर आया। भक्त भोलेनथ के भजनों पर झूमते-गाते नजर आए। शिवमहापुराण कथा का आयोजन सात फरवरी तक जारी रहेगा। आश्रम की ओर से श्रद्धालुओं की सेवा जारी है।