महाकुंभ 2025 : कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रयागराज जाने को मारामारी, ट्रेनों में जगह नहीं
वाराणसी। महाकुंभ में स्नान और धार्मिक अनुष्ठान के लिए वाराणसी पहुंचे लाखों श्रद्धालु अब प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में जुट रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़े हैं, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रयागराज जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, जिससे कई यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है। वहीं बसें भी फुल जा रही हैं।

रेलवे प्रशासन यात्रियों की इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह सक्रिय है। रेलवे अधिकारी, आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी के साथ-साथ कई विशेष टीमें तैनात की गई हैं, ताकि स्टेशन और ट्रेनों में व्यवस्था बनाए रखी जा सके। रेलवे कर्मचारी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में हरसंभव सहायता कर रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोका जा सके।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर लाखों यात्रियों की भीड़ के कारण प्लेटफार्म पर जगह कम पड़ रही है। लोग टिकट काउंटरों पर लंबी कतारों में खड़े हैं, वहीं कई यात्री जनरल कोच में जगह पाने के लिए पहले से ही लाइनों में लग गए हैं। ट्रेनों में भीड़ इतनी अधिक है कि खड़े रहने की भी जगह नहीं बची।
देखें तस्वीरें

स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दो होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। उन्हें वहां रोका जा रहा है। महाकुंभ के चलते भीड़ अधिक है। रेलवे कर्मचारी लोगों से बात कर उनसे जानकारी ले रहे हैं उन्हें कहां जाना है, उसके अनुसार उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाकुंभ की घटना के बाद ट्रेनों के निरस्त होने से संबंधित सूचना अभी नहीं है।






देखें वीडियो

