जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा

WhatsApp Channel Join Now

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से करीब 1,220 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. जून में जब बाकी राजस्थान तप रहा होता है, तब माउंट आबू का तापमान करीब 23°C से 30°C के बीच बना रहता है. यहां की ठंडी हवाएं, हल्की-फुल्की बारिश और हरियाली गर्मी से राहत देती हैं. यही वजह है कि ये जगह गर्मियों में परिवारों और कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है.गर्मियों की छुट्टियां पड़ गई हैं. अब अगर आप भी अपने बच्चों के साथ कहीं फैमिली ट्रिप का प्लान बना रहे हैं जो राजस्थान को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. जी हां, जून के महीने में राजस्थान की एक ऐसी जगह है जहां आप सुहवाने मौसम का मजा ले सकते हैं और नेचर के साथ ही वाइल्ड लाइफ को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन सी है ये जगह.

माउंट आबू में क्या-क्या देखें

दिलवाड़ा मंदिर माउंट आबू के बारे में रोचक तथ्य
दिलवाड़ा मंदिर के करें दर्शन- माउंट आबू का सबसे प्रमुख आकर्षण है दिलवाड़ा मंदिर. ये प्राचीन जैन मंदिर संगमरमर की नक्काशी और खूबसूरत कलाकारी के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध हैं. इन मंदिरों की दीवारों और छतों पर की गई बारीक नक्काशी देखने लायक है.

नक्की झील, माउंट आबू • राजस्थान टूर्स और ड्राइवर्स

नक्की झील – माउंट आबू की नक्की झील एक बेहद खूबसूरत झील है जहां आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. झील के किनारे टहलना, सनसेट देखना और पास के कैफे में बैठकर चाय की चुस्की लेना एक सुकून भरा अनुभव देता है.

हनीमून पॉइंट माउंट आबू पर्यटन (माउंट आबू) (2025) - एक संपूर्ण यात्रा गाइड

हनीमून पॉइंट और सनसेट पॉइंट- इन दोनों व्यूपॉइंट्स से अरावली की पहाड़ियों का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. खासकर सनसेट पॉइंट पर जून की शामों में सूरज को पहाड़ों के पीछे ढलते देखना एक यादगार पल होता है.

गुरु शिखर | विदेशी मील

गुरु शिखर – गुरु शिखर अरावली की सबसे ऊंची चोटी है और यहां से माउंट आबू और आसपास के इलाकों का नजारा काफी अट्रैक्वटिव लगता है. यहां एक मंदिर भी स्थित है जो आध्यात्मिकता और शांति का अनुभव कराता है.

पसंद है वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर करना, तो इन जगहों पर जाने का आज ही बनाएं  प्लान, देखने मिलेंगे बाघ-शेर

वाइल्ड लाइफ और नेचर को करें एक्सप्लोर- माउंट आबू वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में कई रेयर प्लांट और जीव-जंतु देखने को मिलते हैं. यहां ट्रेकिंग और जंगल सफारी का भी आनंद लिया जा सकता है.

जून में घूम सकते हैं राजस्थान की ये जगह, सुहावने मौसम का मिलेगा मजा

कैसे पहुंचे माउंट आबू?
अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं तो माउंट आबू का नियरेस्ट रेलवे स्टेशन ‘आबू रोड’ है, जो लगभग 28 किलोमीटर दूर है. वहीं फ्लाइट से जाने के लिए आपको उयदयपुर एयरपोर्ट उतरना पड़ेगा. इसके अलावा बाए रोड सउदयपुर, अहमदाबाद और जयपुर जैसे शहरों से बस या टैक्सी से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Share this story