Yoga Day Special: ये हैं भारत के स्पेशल योग डेस्टिनेंशन, दुनियाभर से योग करने आते हैं यहां लोग

m
WhatsApp Channel Join Now

इसमें कोई दो राय नहीं कि योग आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। खुद को फिट रखने के लिए आम से लेकर खास तक सभी लोग योग करते हैं। योग सिर्फ एक संस्कृत शब्द ही नहीं बल्कि भारत देश की सांस्कृतिक धरोहर भी है। पिछले कुछ सालों में योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। इससे कई विदेशी सैलानी भारत आकर योग कर रहे हैं। कुछ तो भारत में रहकर योग की क्लास चला रहे हैं। यूं तो कई लोग योग घर पर भी कर लेते हैं, लेकिन इससे पूरे फायदे नहीं मिलते हैं। खुली जगह में प्रकृति के गोद में योग करने से पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है। ऐसे में जगह की कमी भी नहीं होती है और आप कोई भी पसंदीदा योगासन कर सकते हैं। घास व जमीन पर हाथों-पैरों का संपर्क होने से मन को शांति मिलती है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भारत में ऐसे कौन सी जगह हैं, जहां लोग शारीरिक और मन की शांति के लिए जाकर योग कर सकते हैं। 

भारत की इन जगहों पर योग करने आते हैं विदेशी

m

ऋषिकेश
जब हम योग की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले ऋषिकेश ही आता है। वहां हरी-भरी पहाड़ियों से घिरे कई योग गुरुओं और ऋषियों का भी घर है। आप यहां रहकर उनसे कई तरह के योगासन सीख सकते हैं। यहां पर कई विदेशी सैलानी भी आकर योग के क्लास देते हैं और कई योग सीखने भी आते हैं। ऋषिकेश के वातावरण में ही एक सुखद एहसास है जो सभी को योग और अध्यात्म के लिए प्रेरित करता है। 

,n

धर्मशाला
धर्मशाला खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। यहां देश भर से कई पर्यटक घूमने के लिए आया करते हैं। लोग यहां न केवल घूमने बल्कि योग प्रोग्राम में भी शामिल होने के लिए आते हैं। धर्मशाला योग और ध्यान से जुड़े कार्यक्रम चलाने के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। ये जगह ध्यान के लिए परफेक्ट प्लेस है। योग के साथ साथ आप त्रिउंड और सुंदर कांगड़ा घाटी में ट्रेकिंग का भी आनंद लें सकते हैं। 

m

वाराणसी
वाराणसी देश के सबसे पुराने शहरों में से एक है। ये हिंदू धर्म का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है। यहां कई विदेशी पर्यटक योग के लिए आते हैं। दरअसल इस जगह का योग से एक रिश्ता भी है। इस महादेव की इस नगरी भी कहते हैं और योग विद्या में शिव को पहले योगी तथा पहले गुरू या आदि गुरू के रूप में माना जाता है। यहां वाराणसी मेडिटेशन सेंटर भी है जहां 20 हजार लोग योग में शामिल हो सकते हैं। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story