सिर्फ 48 घंटों में कीजिए जैसलमेर की सैर, जानिए कहां-कहां जाएं घूमने
राजसी ठाठ-बाठ का मजा लेना चाहते हैं तो राजस्थान घूमकर आइए। यहां के लोग, संस्कृति और खाना- ये तीनों ही कमाल के हैं। राजस्थान डेजर्ट सफारी के लिए भी जाना जाता है। जो लोग डेजर्ट सफारी पसंद हैं, वो जैसलमेर का रुख करते हैं। जैसलमेर को गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
जैसलमेर अपने खूबसूरत किले और झीलों के लिए प्रसिद्ध है। ये शहर हमें राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रंगों की झलक देता है। बता दें कि जैसलमेर में मनाए जाने वाले त्योहार भारत और दुनियाभर से सैलानियों को इस शहर तक खींच लाते हैं। तो चलिए आज हम आपको जैसलमेर की सैर करवाते हैं।
जैसलमेर का इतिहास
जैसलमेर शब्द का मतलब है जैसल का पहाड़ी किला। इस शहर की स्थापना 1156 में एक राजपूत राजा महारावल जैसल सिंह ने की थी। पुराने जमाने में यह शहर एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र हुआ करता था। ये शहर जैसलमेर का किला और डेजर्ट सफारी के लिए जाना जाता है। विदेशी सैलानियों की भीड़ यहां अक्सर देखने को मिल जाती है।
जैसलमेर का त्योहार
जैसलमेर का सबसे फेमस त्योहार डेजर्ट फेस्टिवल है। ये फरवरी से लेकर मार्च तक मनाया जाता है। बता दें कि ये फेस्टिवल सैम सैंड ड्यून्स में मनाया जाता है, जिसकी शहर से दूरी 42 किलोमीटर है। इसके अलावा, यहां रामदेवरा मेला त्योहार मनाया जाता है।
कहां जाए घूमने
जैसलमेर में आप सैम सैंड ड्यून्स, कुलधारा गांव, जैसलमेर किला, अमर सागर, गडीसर लेक, पटवों की हवेली और बड़ा बाग में घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा, आप यहां ऊंट की सफारी और जीप सफारी के साथ-साथ बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं।
खरीदारी
जैसलमेर अपने मिरर-वर्क, कढ़ाई वाले कपड़ों और कालीनों, तेल के लैंप, रंगीन कपड़े, लकड़ी के सामान, रेशम के कपड़े और चांदी के गहनों के लिए जाना जाता है। सदर बाजार, पंसारी बाजार, सीमा ग्राम और गांधी दर्शन यहां के मशहूर बाजार हैं। आप अपने बजट के मुताबिक खरीदारी कर सकते हैं।
कब और कैसे जाएं
आप अक्टूबर से मार्च के बीच जैसलमेर घूम सकते हैं। यहां घूमने के लिए 48 घंटे यानी दो दिन काफी हैं। आप जैसलमेर हवाई मार्ग, सड़क और रेल से भी जा सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से यहां जा रहे हैं, तो जोधपुर एयरपोर्ट उतरना होगा जो यहां से 300 किलोमीटर की दूरी पर है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।