Travel Tips: मानसून में UP की इस जगह पर बनाएं घूमने का प्लान, प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है ये जगह

m
WhatsApp Channel Join Now

उत्तर प्रदेश की गिनती सबसे बड़े राज्यों में होती है। इस राज्य को देश का दिल भी कहा जाता है। वहीं जनसंख्या के लिहाज से भी यह काफी बड़ा राज्य है। उत्तर प्रदेश की खूबसूरती न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में फेमस है। यहां पर हर महीने लाखों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक मौज-मस्ती के लिए यहां आते हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर काशी, अयोध्या, प्रयागराज और आगरा आदि पूरी दुनिया में फेमस है। लेकिन आज हम आपको यूपी की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आपको मानसून के समय एक्सप्लोर करना चाहिए। उत्तर प्रदेश की यह जगह मानसून में प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं यूपी की इस फेमस और शानदार जगह के बारे में...

एक्सप्लोर करें इटावा

अगर आप भी इस मानसून उत्तर प्रदेश को एक्सप्लोर करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पश्चिम यूपी के इटावा जरूर जाना चाहिए। मानसून में आप इटावा को एक्सप्लोर कर आप यूपी की अन्य जगहों को भूल जाएंगे। इटावा में घूमने के लिहाज से कई शानदार और मनमोहक जगह हैं। ऐसे में आप भी अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ इन जगहों पर घूम सकते हैं।

m

सफारी पार्क

इटावा में एक वन्यजीव सफारी पार्क है। इसको एक्सप्लोर करना हर किसी का सपना होता है। इटावा आने के दौरान जंगल सफारी का लुत्फ उठाना न भूलें। माना जाता है कि मानसून में इस सफारी पार्क की खूबसूरती देखने लायक होती है। बारिश के दौरान यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ होती है।

m

इटावा फोर्ट और महल

किसी भी राज्य या शहर का इतिहास वहां पर मौजूद फोर्ट या महल को देखने से पता चलता है। इटावा शहर में मौजूद राजा सुमेर सिंह फोर्ट यहां का सबसे गौरवशाली फोर्ट है। यहां की सुंदरता और चित्रकारी टूरिस्ट को लुभाती है। मानसून में यमुना किनारे मौजूद फोर्ट की खूबसूरती अधिक बढ़ जाती है।

m

युमना चंबल संगम

कहा जाता है कि अगर आपने इटावा में इस जगह को एक्सप्लोर कर लिया, तो आपको यहां कहीं और घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह जगह इतनी अधिक खूबसूरत और फेमस है कि हर महीने यहां पर लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। यमुना चंबल संगम स्थल प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं है। इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता को आप निहारते रह जाएंगे। मानसून में हर तरह हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। यहां पर आप सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं।

m

कंपनी गार्डन

सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए ही नहीं बल्कि इटावा का कंपनी गार्डन पर्यटकों के लिए भी लोकप्रिय जगह है। ब्रिटिश काल में इस खूबसूरत कंपनी गार्डन का निर्माण किया हुआ था। यहां पर आपको दर्जन भर से अधिक किस्म के पेड़ पौधे और हजार से अधिक फूल के किस्म देखने को मिलेंगे। बारिश के मौसम में यहां का नजारा देखने लायक होता है। इसके साथ ही इस पार्क में शानदार लाइटिंग का फव्वारा यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है।

ऐसे पहुंचे इटावा

आप चाहें तो अपने निजी वाहन से भी इटावा जा सकते हैं। इसके अलावा आप बस के जरिए 2-2.5 घंटे में आसानी से इटावा पहुंच सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story