Toll Tax New Rule: FASTag को बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से बच सकते हैं आप, जानें क्या नया नियम ला रही है सरकार

m
WhatsApp Channel Join Now

फास्टैग भले ही एक डिजिटल टोल सिस्टम है, लेकिन लोगों को फिर भी इसमें रिचार्ज करने में परेशानी होती है। कई बार लोग रिचार्ज कर भी लेते हैं, लेकिन फिर भी टोल पर खड़े होकर स्कैन होने का वेट करते हैं। फास्ट टैग रिचार्ज होने के बाद भी, स्कैन होने में दिक्कत करता है। जिससे टोल टैक्स पर लंबी लाइनें लग जाती है। लेकिन अब आपको सरकार इस परेशानी से जल्दी ही छुटकारा दिला सकती है। हाल ही, में सरकार ने वार्षिक (Annual Toll Pass) और आजीवन टोल पास (Lifetime Toll Pass) का प्रस्ताव रखा है। टोल पास का नया नियम आने से निजी वाहन चालकों कैसे फायदा होगा आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे।

fastag annual and and lifetime toll pass for private vehicle
टोल पास कितने रुपये में बनेगा?

टोल पास तरह-तरह के बनाए जा सकते हैं। मासिक, सालाना और लाइफटाइम टोल पास के लिए फीस भी अलग-अलग हो सकती है। बताया जा रहा है कि अगर आप साल वाला टोल पास लेते हैं, तो आपको एक बार में 3000 रुपये भरने पड़ सकते हैं। वहीं अगर आप लाइफटाइम वाला टोल पास लेते हैं, तो इसमें आपको एक साथ 30,000 रुपये भरने पड़ सकते हैं। लाइफटाइम पास कार की लाइफटाइम के हिसाब से होगा। जैसे किसी भी निजी वाहन को चलाने की एक समय सीमा निर्धारित की गई है। भारत में 15 साल तक एक गाड़ी को चलाने की उम्र तय की गई है। ऐसे में गाड़ी को चलाने का जितना समय आपके लिए बचा है, वह लाइफटाइम पास आपके लिए माना जाएगा।

Share this story