स्कॉलरशिप पर कम पैसों में पूरा भारत घुमाएगी ये ट्रेन, 15 दिन की है ट्रिप, जानें कैसे जाएं

m
WhatsApp Channel Join Now

दुनियाभर में ट्रेवल्स की कोई कमी नहीं है. ज्यादातर लोगों को घूमना पसंद होता है तो वहीं कुछ तो घुमक्कड़ी प्रवृत्ति के ही होते हैं और पूरी दुनिया घूमना चाहते हैं, लेकिन सबसे पहले अपने देश को एक्सप्लोर करने से शुरुआत करनी चाहिए. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा देश प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही ऐतिहासिक विरासत से परिपूर्ण है, लेकिन सबसे जरूरी चीज होती है बजट. आप कितने भी पास की जगह चले जाएं कम से कम 5 से 10 हजार तो चाहिए ही होते हैं, लेकिन हम आपको बताएंगे आज एक ऐसी ट्रेन के बारे में जो आपको बहुत ही कम पैसों में पूरे भारत की यात्रा करवाती है. दरअसल इसमें एक चयन प्रक्रिया होती है, जिसके माध्यम से लोगों को चुना जाता है और स्कॉलरशिप के आधार पर आपको पैसे खर्च करने होते हैं, जिससे आप कम बजट में आपकी जर्नी 15 दिन की भारत की जर्नी कंप्लीट कर सकते हैं. इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको कुछ बातों के बारे में पहले ही जान लेना जरूरी है.

क्या आप इस ट्रेन से मात्र ₹125 में पूरे भारत की यात्रा कर सकते हैं? जानिए  सबकुछ
भारत में समंदर से लेकर पहाड़ों तक इतनी खूबसूरत जगहें भरी पड़ी हैं कि इन जगहों की सुंदरता की तारीफ करेंगे तो तुलना नहीं कर पाएंगे कि क्या ज्यादा सुंदर है और क्या कम. ट्रिप प्लानिंग की बात करें तो बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ऐतिहासिक और कला से पूर्ण जगहों को विजिट करना चाहते हैं तो कुछ को एडवेंचर पसंद होता है, लेकिन सबसे ज्यादा लोग मिलेंगे आपके नेचर लवर जो बस छुट्टियां लेकर शांति से कुछ वक्त प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं. चलिए जान लेते हैं कि आप कैसे इस ट्रेन का सफर कर सकते हैं.

IRCTC To Conduct Bharat Darshan Yatra On EMI Of Rs 536 - Gorakhpur News
क्या है ट्रेन का नाम?
जो ट्रेन आपको पूरे भारत का भ्रमण करवाती है, उसका नाम है ‘जागृति यात्रा’. जैसी की इस ट्रेन का नाम है…यह ट्रेन एक खास उद्देश्य के तहत चलाई जाती है. इस ट्रेन से यात्रा करवाने के पीछे का मकसद है उद्यम के जरिए भारत का निर्माण करना. लोगों को उस भारत से रूबरू करवाना जो महानगरों की दुनिया से कहीं अलग है.

25 रुपये में घूमें देश का कोना-कोना, ये ट्रेन कराती है पूरे भारत का सफर...  कैसे होगी बुकिंग, जानें सब कुछ | Jagriti Yatra train runs once a year and  takes you
इतना लंबा होता है सफर
जागृति यात्रा ट्रेन का सफर 8 हजार किलोमीटर की लंबी दूरी तय करती है और आपकी ये जर्नी पूरे 15 दिन की होती है. इस ट्रेन को 2008 से शुरू किया गया था. इस ट्रेन को जागृति सेवा संस्थान ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा चलाया जाता है. इस ट्रेन के लिए 525 यात्री चुने जाते हैं, जिसके लिए आवेदन करना होता है.

एज लिमिट तय की गई है?
इस ट्रेन के जरिए युवाओं को उद्योगों की जानकारी देना, उन्हें एक बढ़िया समझ देना, भारत के छोटे शहरों और गांवों से रूबरू करवाना और एक बढ़िया नेटवर्क प्रदान करना है. यही वजह है कि इस ट्रेन का सफर करने के लिए एज लिमिट तय की गई है. इसके लिए 21 साल से ज्यादा उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं. इस यात्रा के दौरान युवाओं को उद्यमिता से जुड़ी बारीकियों के बारे में एक्सपर्ट के द्वारा जानकारी दी जाती है.

कब चलती है ट्रेन, कैसे करें रजिस्टर
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये ट्रेन कब चलती है तो बता दें कि जागृति यात्रा ट्रेन साल में एक बार चलाई जाती है. 2025 के लिए आप ‘jagritiyatra.com’ पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं, जिसमें आपको कुछ सवालों के जवाब मांगे जाते हैं. आप साइट से उनके नंबर के द्वारा भी कनेक्ट कर सकते हैं. यात्रा में होने वाले खर्च का योगदान संस्था की तरफ से किया जाता है. ये ट्रेन नवंबर में चलती है.

Share this story