जिम कॉर्बेट को टक्कर देती है उत्तर प्रदेश की ये जगह, मिलेगा जंगल सफारी का मजा

m
WhatsApp Channel Join Now

जब भी भारत में वाइल्डलाइफ सफारी की बात होती है, तो ज्यादातर लोगों के मन में सबसे पहले नाम आता है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का. उत्तराखंड की हरी-भरी वादियों में बसे इस पार्क ने वाइल्डलाइफ प्रेमियों के बीच अपनी खास पहचान बना रखी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में भी एक ऐसी जगह है, जो प्राकृतिक सुंदरता, घने जंगलों और रोमांचक सफारी के मामले में जिम कॉर्बेट को कड़ी टक्कर देती है? जी हां, हम बात कर रहे हैं पीलीभीत टाइगर रिजर्व की. ये एक ऐसी जगह जहां आपको न केवल बाघों की दहाड़ सुनने को मिलेगी, बल्कि नेचर की गोद में कुछ पल सुकून भरे भी बिताने का मौका मिलेगा.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों में फैला हुआ है. ये रिजर्व न केवल बाघों का सुरक्षित घर है, बल्कि यहां कई दुर्लभ और आकर्षक वाइल्डलाइफ प्रजातियां भी पाई जाती हैं. यहां की शांत वादियां, घने जंगल, और खूबसूरत नदियां इसे एक परफेक्ट जंगल सफारी डेस्टिनेशन बनाती हैं. अगर आप भी भीड़-भाड़ से दूर नेचर के करीब रहकर रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं, तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व आपके लिए परफेक्ट जगह हो सकती है. चलिए जानते हैं कि यहां देखने के लिए क्या-क्या है और कैसे यहां पहुंचा जा सकता है.

Pilibhit Tiger Reserve: जानिए कब बना था तराई के जिले पीलीभीत में बाघों का  बसेरा, आज पर्यटकों की है पहली पसंद - Know when is the establishment day of Pilibhit  Tiger Reserve
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खासियत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और लखीमपुर खीरी जिलों में फैला पीलीभीत टाइगर रिजर्व अब धीरे-धीरे वाइल्डलाइफ लवर्स के बीच पॉपुलर हो रहा है. करीब 730 वर्ग किलोमीटर में फैले इस रिजर्व को साल 2008 में ऑफिशियली टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था. ये भारत के उन चुनिंदा रिजर्व में शामिल है जहां बाघों की संख्या में लगातार ग्रोथ देखी जा रही है.

यहां आपको टाइगर रिजर्व शाल, सागौन और साल के घने पेड़ों मिल जाएंगे. बाघों के अलावा यहां हिरण, सांभर, चीतल, तेंदुआ, बारहसिंगा, जंगली सूअर, और भालू जैसे जानवरों भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा 300 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां भी यहां देख सकते हैं.

Jungle Safari Will Now Start From Six Am In Morning Pilibhit Tiger Reserve  - Pilibhit News - Pilibhit Tiger Reserve:पीटीआर में जंगल सफारी के समय  बदलाव, जानिए अब कितने समय से शुरू होगी सैर
जंगल सफारी का रोमांच
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जीप सफारी और वन वॉकिंग ट्रेल्स की सुविधा है, जो रोमांच को दोगुना कर देती है. गाइड के साथ जंगल को एक्सप्लोर करना एक अलग ही एक्सपीरियंस देता है. जहां जिम कॉर्बेट में आपको बड़ी भीड़ और टूरिस्ट की चहल-पहल मिलती है, वहीं पीलीभीत रिजर्व के बारे में अभी भी कम ही लोगों को पता है.

Pilibhit Tiger Reserve completed its ten year journey | पीलीभीत टाइगर  रिजर्व ने पूरा किया दस साल का सफर: बाघों की संख्या बढ़ी, मिला टाइगर एक्स टू  पुरस्कार - Pilibhit News | Dainik Bhaskar

यहां कैसे पहुंचें?
पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंचने के लिए इसका नियरेस्ट रेलवे स्टेशन पीलीभीत रेलवे स्टेश है. वहीं, लखनऊ, बरेली और दिल्ली से बाए रोड यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. बता दें कि, पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने के लिए नवंबर से जून तक का समय सबसे परफेक्ट माना जाता है. ध्यान रखें कि मानसून में रिजर्व बंद रहता है.

Share this story