गर्मी में ठंडक का एहसास कराता है ये शहर, जरूर घूमें परिवार संग यहां की ये जगहें

m
WhatsApp Channel Join Now

जब भी कभी परिवार संग घूमने की बात आती हैं तो लोग ज्यादातर ऐसी जगहों का चुनाव करना पसंद करते हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। देश में ऐसी कई जगहें हैं, जिसमें से एक हैं दार्जिलिंग। यह भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में हिमालय की चोटियों से घिरा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। प्राकृतिक सुन्दरता से लबरेज यह शहर कभी सिक्किम का हिस्सा हुआ करता था, जो आज भारत के प्रसिद्द पर्यटन स्थलों में से एक हैं। अपनी खूबसूरती और आकर्षक के चलते यह दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर आप दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आइये जानते हैं किन-किन जगहों पर घूमने का मजा ले सकते हैं।

m
कुर्सोंग

कुर्सोंग एक छोटा हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। हर साल देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पहुंचते हैं, और अपने साथ कई अच्छी यादें लेकर लौटते हैं। यहां पहाड़ों पर आपको बादल नजर आ जाएंगे, इन्हें देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप इन्हें पकड़ सकते हैं। ये नजारा हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। कुर्सोंग पहुंचने के लिए आपको सिलीगुड़ी से लगभग 50 किलोमीटर के आसपास का सफर तय करना पड़ता है।

m

बतासिया लूप
बतासिया लूप पहुंचते ही ऐसा महसूस होने लगता है की हकीकत में आप स्वर्ग में है क्योंकि बादल आपसे नीचे होते है और आप उन बादलो से ऊपर पर्वत के सिखर पर जरा सोचिये उस दृश्य का नजारा कितना शानदार होगा। बतासिया लूप दार्जिलिंग में घूमने की जगह में सबसे प्रसिद्द स्थानों में से एक है क्है और इसे और भी खूबसूरत बनाती है वहा से चलने बाली टॉय ट्रैन इसकी खास बात है की ये पूरे बतासिया लूप को चक्कर लगाकर गुजरती है इसके साथ ही ये स्थान भारत की सबसे ऊँची रेलवे लाइन में से एक है।

m

लेप्चाजगत

ये दार्जिलिंग में स्थित एक छोटा सा गांव है, जिसकी शहर से दूरी लगभग 15 किलोमीटर के आसपास है। शहरों के शोर-शराबे से दूर यहां आप काफी सुकून भरे पल बिता सकते हैं। यहा आप अपने परिवार संग पिकनिक पर जा सकते हैं। यहां का शांत वातावरण और सुहावना मौसम हर किसी को पसंद आता है।

m
बरबतिया रॉक गार्डन

दार्जिलिंग शहर से रॉकगार्डन तक पहुंचने का जो 5 किलोमीटर का घूमवदार रास्ता है वो ऊँचे ऊँचे बिशालकाय पर्वतो और जंगलो के बीच से होकर जाता है और चारो ओर प्रकृति की हसींन वादियां आने रॉक गार्डन बाले पर्यटकों का मन मोह लेती है। रॉक गार्डन पहुंचने के बाद आपको कई सारे खूबसूरत झरने जो की हरे भरे गार्डन के चारो तरफ कल-कल करती पानी की जलधारा जो मन को सुकून पहुँचाती है। दार्जिलिंग में अगर आप एक परफेक्ट प्लेस घूमने के लिए ढूंढ रहे तो इससे बेहतर शायद ही कोई जगह मिल पाएंगी खास तौर पर फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगो के लिए रॉक गार्डन काफी शानदार साबित हो सकता है।

m
जोरपोखरी

जोरपोखरी दार्जिलिंग से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आप सुकून भरे पल बिता सकते हैं, जो आपको अच्छा एहसास कराएंगे। यहां झील भी है, जिसके किनारे बैठकर आप अपने परिवार संग समय बिता सकते हैं। हर साल यहां काफी पर्यटक पहुंचते हैं।

m
जूलॉजिकल पार्क

दार्जिलिंग के मशहूर जूलॉजिकल पार्क का नाम सरोजिनी नायडू की बेटी पद्मजा नायडू के नाम पर रखा गया है। इस पार्क को सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के रेड पांडा कार्यक्रम के अधीन बनाया गया था। इस जूलॉजिकल पार्क में हिम तेंदुए, तिब्बतीए भेड़िये, एशियाटिक काला भालू, कलाउडर तेंदुआ, रेड पांडा, गोरल, नीली भेड़ और अन्य हिमालयन की लूप्त और समाप्तप्राय प्रजातियों को सुरक्षित रखा गया है। यह पार्क इतना सुंदर है और इतने आकर्षक तरीके से इसका रखरखाव किया गया है कि यह भारत के बेहतर चिड़ियाघरों में से एक है।

mm
मिरिक
मिरिक की खूबसूरती और सुंदरता को देखने के लिए दूर-दराज से हर साल सैलानी पहुंचते हैं। परिवार संग समय बिताने के लिए ये सबसे सही जगह है। यहां आपको चाय के बागान, संतरों के बगीचे और यहां की मिरिक झील देखने को मिल जाएगी। जहां आप अपनी फैमिली संग लुत्फ उठा सकते हैं।

m

टाइगर हिल

दार्जिलिंग में टाइगर हिल प्रसिद्द है अपने सूर्योदय के लिए क्योंकि टाइगर हिल से कंचनगंगा की पहाड़ियों से उगते हुए सूरज की रंग बिरंगी किरणे दिखाई देती है जिसे देखने के लिए प्रतिदिन हजारो की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते है। ये स्थान दार्जिलिंग में घूमने लायक जगह में से एक है लेकिन सनराइज देखने के लिए रात के 3 से 4 बजे ही अपने होटल से निकलना पड़ता है क्योंकि इसकी दूरी दार्जिलिंग से करीब 10 किलोमीटर पड़ जाती हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story