शिलांग से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है ये खूबसूरत झील, देखते ही भूल जाएंगे सबकुछ

WhatsApp Channel Join Now

भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं जहां जाकर आपका मन मोहित हो जाएगा. तो इनमें से एक है शिलॉन्ग जो पूर्वोत्तर भारत में बसा एक खूबसूरत शहर है और ये मेघालय की राजधानी भी है. हर साल यहां की नेचुरल ब्यूटी को देखने देश-विदेश से लोग आते हैं. ये शहर खूबसूरत पहाड़ियों में स्थित है जहां समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 1525 मीटर है. खूबसूरत पहाड़ियां, कल कल बहती नदियों की वजह से शिलॉन्ग भारत के सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. ये गुवाहाटी से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.अगर आप भी इस बार समर वेकेशन में बच्चों के साथ एक ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो शिलॉन्ग से सुंदर जगह कोई नहीं हो सकती है. ये जगह अपने रिच कल्चर के लिए भी फेमस है. यहां पर हर साल होने वाला आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल वर्ल्ड फेमस है, जिसमें म्यूजिक,डांस और बाकी कलाओं को देखने का मौका मिलता है. पर हम आपको यहां से सिर्फ 15 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत झील के बारे में बताने जा रहे हैं.

उमियम झील, शिलांग, मेघालय, कैसे पहुंचें, तस्वीरें -ट्रावेंजो

शिलॉन्ग से 15 किलोमीटर दूर बसती है ये खूबसूरत झील
शिलॉन्ग से लगभग 15 किलोमीटर दूर उमियम झील है जिसे ‘बड़ा पानी’ भी कहा जाता है. ये एक विशाल और बहुत ही खूबसूरत झील है. ये फेमस टूरिस्ट स्पॉट में से एक हैं. अगर आप सुकून की तलाश में है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट है. उमियम झील के चारों तरफ हरियाली और शांत वातावरण टूरिस्ट को अपनी ओर अट्रेक्ट करता है.

उमियम झील - मेघालय में एक प्राकृतिक स्वर्ग - काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और  टाइगर रिजर्व ~ टूर पैकेज और सफारी बुकिंग आधिकारिक
उमियम झील में करें ये एक्टिविटीज
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग के पास मौजूद उमियम झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है. यहां पर देश-विदेश से टूरिस्ट आते हैं. इस जगह पर आप कई इंट्रेस्टिंग एक्टीविटीज कर सकते हैं जैसे बोटिंग, फिशिंग, कयाकिंग. ये जगह दोस्तों और फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के लिए भी बेस्ट है.

शिलॉन्ग जाने का सही समय क्या है?
अगर आप शिलॉन्ग और उसके आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यहां जाने का सही समय अक्टूबर से मार्च महीने तक होता है. जब टेंपरेचर 15 से 24 डिग्री सेल्सियस रहता है तो शिलॉन्ग घूमने का ये बेस्ट टाइम है. मानसून के मौसम में जून से सितंबर तक यहां खूब बारिश होती है जिस वजह से ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज बंद कर दी जाती हैं. गर्मियों में भी यहां पर आप जा सकते हैं.

उमियम झील - 7 अद्भुत गतिविधियाँ | ओडेसेमेनिया

शिलॉन्ग कैसे पहुंचे?
शिलॉन्ग पहुंचने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं. आप बस,बाइ एयर या ट्रेन से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. शिलॉन्ग का नियरेस्ट एयरपोर्ट उमरोई है जो शिलॉन्ग से 30 किलोमीटर की दूरी पर है.हालांकि ये एयरपोर्ट छोटे विमानों के लिए बेस्ट है. आप चाहें तो गुवाहाटी एयरपोर्ट पर भी उतर सकते हैं पर ये शिलॉन्ग से 100 किलोमीटर दूर है. अगर आप ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो नियरेस्ट रेलवे स्टेशन गुवाहाटी है फिर वहां से आप बस या टैक्सी कर सकते हैं.

Share this story