ये हैं जुलाई महीने में घूमने की कुछ टॉप जगहें, अपनों के साथ मौज-मस्ती करने पहुंच जाएं

जुलाई में सुहावने मौसम में घूमने का शौक लगभग हर किसी को होता है, क्योंकि जुलाई में बारिश शुरू हो जाती है।जुलाई का महीना घूमने-फिरने के मामले में परफेक्ट माना जाता है, खासकर उन लोगों को खूब घूमना पसंद आता है, जिन्हें रिमझिम-रिमझिम बारिश पसंद होती है। इसलिए जुलाई में घूमने के लिए कई लोग बेहतरीन जगहों की तलाश करते रहते हैं।इस आर्टिकल में हम आपको जुलाई में घूमने की कुछ टॉप क्लास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रिमझिम बारिश का लुत्फ उठाने के साथ-साथ कुछ मजेदार एक्टिविटी भी कर सकते हैं।
माथेरान
जुलाई की रिमझिम बारिश में किसी शानदार और लोकप्रिय राज्य में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले महाराष्ट्र का नाम जरूर लेते हैं। माथेरान, महाराष्ट्र की एक ऐसी जगह है, जहां मानसून में देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।जुलाई की बारिश में माथेरान की हरियाली और कई शानदार वॉटरफॉल सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करते हैं। माथेरान को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। यहां आप चार्लोट झील, पैनोरमा पॉइंट, वन ट्री हिल और लुईसा पॉइंट जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उदयपुर
गर्मियों के मौसम में राजस्थान के उदयपुर में बहुत कम लोग ही घूमने जाते हैं, लेकिन जैसे ही जुलाई में बारिश शुरू होती है, तो उदयपुर में देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचने लगते हैं। उदयपुर को सिटी ऑफ लेक के नाम से भी जाना जाता है।
उदयपुर अपने आलीशान महल और फोर्ट के अलावा मनमोहक झीलों के लिए भी जाना जाता है। जुलाई की रिमझिम बारिश में आप फतेह सागर झील, पिछोला झील, लेक पैलेस और सिटी पैलेस जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। उदयपुर में आप शाही मेहमान नवाजी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
नैनीताल
अगर आप रिमझिम बारिश में दिल्ली से करीब 300 किमी की दूरी पर स्थित किसी शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको नैनीताल पहुंच जाना चाहिए। नैनीताल उत्तराखंड की सबसे लोकप्रिय और चर्चित जगहों में से एक है।
जुलाई की बारिश में नैनीताल कभी बादलों से ढक जाता है, तो कभी सूर्य की रोशनी से जगमगा उठता है। नैनीताल में आप नैनी झील से लेकर स्नो व्यू पॉइंट और टिफिन टॉप जैसी मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, नैनीताल से कुछ ही दूरी पर स्थित नीम करोली बाबा का आशीर्वाद लेने भी पहुंच सकते हैं।
पचमढ़ी
अगर आप मध्य प्रदेश में जुलाई की बारिश में घूमने के लिए बेस्ट जगह की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपको पचमढ़ी पहुंच जाना चाहिए। पचमढ़ी, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
पचमढ़ी को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। पचमढ़ी में आप कई मनमोहक और अद्भुत झील-झरने को देखने के बाद खुशी से झूम उठेंगे। यहां आप मानसून ट्रेकिंग से लेकर कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
महाबलेश्वर
महाराष्ट्र में पश्चिमी घाट की सह्याद्री पर्वतमाला में स्थित महाबलेश्वर जुलाई की बारिश में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन माना जाता है। बारिश में यहां सिर्फ महाराष्ट्र के ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
महाबलेश्वर प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग प्रदान करता है। मानसून में यहां कई पर्यटक ट्रेकिंग से लेकर कैम्पिंग का मेदार लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। महाबलेश्वर में आप वेन्ना झील, प्रतापगढ़ किला और आर्थर सीट जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।