भूतिया माने जाते है भारत के ये 10 रास्ते, अकेले जाने में सभी को लगता हैं डर!
प्राचीन समय से ही एक मुद्दा बहस का कारण बना हुआ हैं कि भूत होते हा या नहीं। हांलाकि इसकी कोई पुष्टि आजतक नहीं हुई हैं, लेकिन लोगों की बातें और उनके साथ हुए हादसे इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर देते हैं। आपने फिल्मों में कई बार देखा होगा कि गाडी के सामने अचानक कोई साया या सफेद साड़ी में लड़की आ जाती हैं। अब जरा सोचिए कि आपके साथ कुछ ऐसा असल में हो जाए तो। कहते हैं कि भारत में कुछ रास्ते ऐसे हैं जहां ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिसके चलते ये रास्ते भूतिया माने जाते है। भारत में ऐसी कई सड़कें और हाइवे हैं जहां रात होते ही डरावने नजारे और दृश्य दिखने लगते हैं या लोगों का इसका अहसास होता हैं। तो आइये जानते हैं देश के ऐसे ही सबसे हॉन्टेड हाइवे और रास्तों के बारे में-
कसारा घाट, मुंबई नासिक हाईवे
कसारा घाट, मुंबई नासिक हाईवे पर स्थित है। ये स्थान रहस्यमय घटनाओं के कारण कई मर्तबा चर्चा में रहा है। यहां पर सफर करने वाले कई लोगों ने अपने डरावने अनुभव को लोगों के बीच साझा करते हुए बताया है कि अक्सर यहां पर एक औरत घूमती हुई दिखती है, जिसका सिर कटा हुआ है। इस जगह पर कई दिल दहला देने वाली घटनाएं भी बीते वक्त में हो चुकी हैं। राहगीरों को कभी यहां कटे सिर वाली बूढ़ी औरत दिखती है और कभी पेड़ पर बैठा एक बूढ़ा आदमी। दरअसल इस रास्ते के दोनों तरफ पेड़ों की वजह से ये रास्ता जंगल सरीखा लगता है जिस वजह से लोगों को डर लगता है।
स्टेट हाईवे-NH49, ईस्ट कोस्ट रोड
इस हाईवे को ईस्ट कोस्ट रोड भी कहा जाता है। ये हाईवे पश्चिम बंगाल को तमिलनाडु से जोड़ता है। चेन्नई से पांडिचेरी के बीच के रास्ते को काफी भुतहा माना जाता है। इस रास्ते से गुजरने वाले कई राहगीरों ने बताया कि कई बार उन्हें सफ़ेद साड़ी पहले एक औरत दिखाई दी है।
ब्लू क्रॉस रोड, चेन्नई
चेन्नई में स्थित ये रोड सुसाइड पॉइंट के नाम से मशहूर है। यहां पर अब तक कई सुसाइड हो चुके हैं। इस रोड को चेन्नई की सबसे डरावनी सड़क कहा जाता है। ब्लू क्रॉस रोड पर इतने सारे पेड़ पौधे हैं कि दिन के समय भी यहां पर सूर्य की रोशनी सतह तक नहीं पहुंच पाती है। रात के समय तो माहौल और भी ज्यादा डरावना हो जाता है। इस स्थान पर जो लोग गए हैं उनके मुताबिक यहां पर कई रहस्यमय घटनाएं होती हैं।
रांची-जमशेदपुर-NH33
यह देश का एकमात्र ऐसा हाईवे है, जहां पर हादसे बहुत ही आश्चर्यजनक रूप में होते हैं। इस हाईवे को पार करने में लोग इसलिए भी डरते हैं क्योंकि इसके दोनों कोनों पर मंदिर हैं। ऐसी मान्यता है कि मंदिर में पूजा किए बिना निकलने वाले लोगों को भूत परेशान करते हैं।
कशेदी घाट, मुंबई गोवा हाईवे
मुंबई गोवा हाईवे पर स्थित कशेदी घाट अपनी हॉन्टेड घटनाओं के कारण अक्सर सुर्खियों में रहता है। कई लोगों का ये तक कहना है कि कशेदी घाट ही नहीं बल्कि पूरा मुंबई गोवा हाईवे ही हॉन्टेड है। यहां पर सफर करने वाले लोगों के मुताबिक इस जगह पर कई अजीबो-गरीब घटनाएं होती हैं। अक्सर गाड़ी के भीतर रखे नॉन वेजिटेरियन खाने अपने आप गायब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप इस जगह पर सफर कर रहे हैं, तो भूलकर भी नॉन वेजिटेरियन खाने को लेकर ना जाएं।
ईस्टर्न एक्सप्रेस वे, थाने
कई लोगों के मुताबिक इस एक्सप्रेस वे पर एक बेहद ही डरावना भूत घूमता है, जिसकी गर्दन कटी हुई है। अब तक कई लोगों ने वहां पर इस भूत को देखने का दावा किया है। अक्सर कई रहस्यमय घटनाएं भी ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर जन्म लेती रहती हैं।
कंटोनमेंट रोड, दिल्ली
कहा जाता है कि दिल्ली का ये कैंटोनमेंट रोड काफी हॉन्टेड है। यहां पर अक्सर एक औरत सफेद साड़ी में घूमती है। यही नहीं ये औरत रोड पर सफर करने वाले लोगों से लिफ्ट भी मांगती है। ऐसे में अगर आप इस रोड पर सफर कर रहे हैं, तो भूल कर भी यहां पर कभी भी मत रुकें।
दिल्ली-जयपुर हाईवे
दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के भूतिया होने का कारण भानगढ़ किला माना जाता है, जो कि भारत के सबसे प्रेतवाधित स्थानों में से एक है। लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने इस हाईवे पर भयावह चीजों का अनुभव किया है; हमें बस आपसे इतना कहना है कि आप यहां जाते समय सावधान रहें।
बेसेंट एवेन्यू रोड, चेन्नई
शाम होते ही यहां कई डरावने घटनाक्रम होने लगते हैं। चेन्नई का यह रास्ता सूरज डूबने के साथ ही डरावनी चीजों से भर जाता है। कई लोगों का मानना है कि उन्हें महसूस हुआ कि कोई उन्हें थप्पड़ मार रहा है या किसी ने चलते-चलते अचानक उन्हें दूर उठाकर फेंक दिया।
एनएच 209, तमिलनाडु
डकैत वीरप्पन याद है, जो लोगों के अपहरण, तस्करी और हत्या के लिए बहुत फेमस था? यदि आप सत्यमंगलम वन्यजीव अभयारण्य से गुजरने वाले NH 209 के साथ ड्राइव कर रहे हैं, तो आपको ये राजमार्ग प्रेतवाधित महसूस होगा। ऐसा माना जाता है कि यह खंड वीरप्पन के भूत द्वारा प्रेतवाधित है, और यहां आप हंसी और चीख पुकार भी सुन सकती हैं। साथ ही यहां लोगों ने अंधेरे में एक रोशनी भी दिखाई देती है। ऐसा माना जाता है कि डकैत खुद अभयारण्य के घने रास्ते में भटकता रहता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।