शादी के लिए कर रही हैं शॉपिंग, जरूर एक्सप्लोर करें दिल्ली के ये चूड़ा मार्केट
शादियों का सीजन जारी हैं जहां बाजारों में बहुत भीड़ लगी हुई हैं। हर कोई अपनी शादी के लिए एक लंबी शॉपिंग लिस्ट तैयार करता हैं और उनके अनुरूप अलग-अलग बाजार की ओर रूख करते हैं। लड़कियों की शॉपिंग लिस्ट में कई चीजें होती हैं जिनमें से एक हैं चूड़ियां। दुल्हन के हाथ में रंग-बिरंगी चूड़ियां उनके लुक को आकर्षक बनाने का काम करती हैं। एथनिक वियर जैसे साड़ी, सूट या लहंगे के साथ अलग-अलग साइज़ के चूड़े बहुत पसंद किए जाते हैं और इनकी शॉपिंग में आपको कई ऑप्शन मिल जाए, तो मजा ही आ जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए दिल्ली के कुछ प्रसिद्द चूड़ा मार्केट की जानकारी लेकर आए हैं जहां सस्ते दामों में आपको डिफरेंट चूड़ियों का एक बड़ा कलेक्शन मिल जाएगा। आइये जानते हैं इन बाजार के बारे में-
लाजपत नगर मार्केट
साउथ दिल्ली में मौजूद लाजपत नगर मार्केट को पॉश मार्केट के रूप में भी जाना जाता है। यहां आपको बड़े-बड़े शोरूम्स और दूसरी तरह स्ट्रीट पर लगी दुकानें देखने को मिल जाएंगी। यहां आप एक अच्छी वेडिंग शॉपिंग भी कर सकते हैं। महिलाएं हो या पुरुष सबके लिए यहां कुछ न कुछ जरूर है। अगर बात करें यहां ब्राइडल चूड़े की तो आपको यहां एक से एक वैरायटी देखने को मिल जाएगी। यहां कई मशहूर दुकानें हैं, जहां हर पैटर्न में चूड़े मिल जाते हैं।
सीलमपुर मार्केट
सीलमपुर का मार्केट वैसे तो अन स्टिच और रेडीमेड कपड़ों के लिए मशहूर है। लेकिन अगर आप सस्ती और अच्छी चूड़ियां खरीदना चाहती हैं, तो आपके लिए यह मार्केट बेस्ट है। क्योंकि आपको यहां हर वैरायटी की चूड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। यहां गोल्ड के कंगन से लेकर आर्टिफिशियल चूड़ियों की कई दुकानें हैं। आप इन दुकानों से कांच की चूड़ियां, कलरफुल चूड़ियां आदि अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं। इसके अलावा, अगर आपको सिंपल या प्लेन चूड़ियां खरीदनी हैं, तो सिंपल चूड़ियां भी आपको यहां आसानी से मिल जाएंगी।
तिलक नगर मार्केट
तिलक नगर मार्केट अपने कपड़ों के लिए जानी जाती है, लेकिन तिलक नगर मार्केट अपनी और भी चीजों के लिए जानी जाती है। यहां ठीक-ठीक दाम में बढ़िया डिजाइन वाले चूड़े देखे जा सकते हैं। ये मार्केट बुधवार को बंद रहती है। यहां लड़कियों के नाम वाले कस्टमाइज चूड़े भी मिलते हैं।
कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस ब्रांडेड कपड़ों के लिए मशहूर है। लेकिन कनॉट प्लेस बहुत बड़ा है, जहां आपको हर फैशनेबल एक्सेसरीज की दुकान आसानी से मिल जाएंगी। अगर आपको चूड़ियां खरीदनी हैं, तो आप हनुमान मंदिर के पास स्थित चूड़ी मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको ट्रेडिशनल ड्रेसेस पर पहनने के लिए हर तरह की चूड़ियां जैसे कांच, कुंदन, कलरफुल चूड़ियां आदि मिल जाएंगी। आप यहां से अपनी ड्रेस के हिसाब से मैचिंग की चूड़ियां आसानी से खरीद सकती हैं।
राजौरी गार्डन मार्केट
अगर आप थोड़ी क्लासी चीजें खरीदने के इच्छुक हैं, तो एक बार राजौरी गार्डन का भी चक्कर लगा सकती हैं। ये मार्केट देखने में ऐसा लगता है, जैसे मानों ब्राइडल के लिए ही बनाया गया हो। यहां कई वैरायटी बेहद यूनीक और क्लासी हैं। मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजौरी गार्डन है। ये बाजार बुधवार के दिन बंद रहता है।
सदर बाजार
सदर बाजार के नाम से कौन वाकिफ नहीं है, भला। क्योंकि यह दिल्ली का सबसे फेमस और सस्ता मार्केट है। जहां आपको होलसेल की कीमत पर कई सारी चीजें जैसे कुर्ते, ड्रेस, कपड़े, जीन्स आदि रिटेल में मिल जाएंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि यहां कई ऐसी भी दुकानें हैं, जहां आपको सस्ती और अच्छी चूड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। यहां आपको चूड़ियां अच्छी वैरायटी में देखने को मिलेंगी। बेस्ट बात यह है कि यहां चूड़ियों के साथ कड़े भी मिलते हैं। यहां आपको 100 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की चूडियां मिल जाएंगी।
करोल बाग मार्केट
शॉपिंग की बात कर रहे हैं और करोल बाग की बात न करें, ऐसा कैसे हो सकता है। इस बाजार में आपको शादी से जुड़ा हर सामान देखने को मिल जाएगा। अगर आप एक अच्छी ज्वेलरी की तलाश में हैं, तो आपको यहां बॉलीवुड ऐक्ट्रेस की एकदम सेम ज्वेलरी मिल जाएगी। आप जिस भी तरह की ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं, तो अपने साथ उस ड्रेस को साथ में जरूर लेकर जाएं।
चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक का मार्केट एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है। यहां आपको घर का सभी सामान, हर तरह के कपड़े आदि सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाएंगे। भारत के कई राज्यों से लोग खासतौर पर यहां पर अपनी शादी की शॉपिंग करने आते हैं। विदेशी लोग भी इस मार्केट से खूब शॉपिंग करते हैं। इसके अलावा, चांदनी चौक में आपको चूड़ियां भी मिल जाएंगी। बेस्ट बात यह है कि यहां पर आपको कांच की कई तरह की चूड़ियां खरीदने का मौका मिलेगा। अगर आपको सिंपल चूड़ियांं पसंद हैं तो वो भी और डिजाइनर चूड़ियां चाहिए तो वह भी यहां पर आसानी से मिलेंगी। अगर आप फंक्शन में पहनने के लिए चूड़ियां खरीदना चाहती हैं, तो एक बार चांदनी चौक के इस मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।