Shawl Market In Prayagraj: प्रयागराज के इस बाजार में मिलेगी सस्ती और खूबसूरत शॉल, जानें लोकेशन
प्रयागराज एक ऐसा तीर्थ स्थल है, जहां हमेशा लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। यहां न सिर्फ मंदिर और धार्मिक स्थल है, बल्कि प्रयागराज में कई फेमस बाजार भी लगते हैं, जहां आपको कम कीमत पर एक से एक सस्ती चीज मिल सकती है। अगर आप प्रयागराज या उसके आसपास कहीं रहने वाली है या प्रयागराज घूमने के लिए जा रही है, तो आप वहां एक सस्ता शॉल मार्केट एक्सप्लोर कर सकती है। यहां आपको कम कीमत में एक से एक शॉल की वैरायटी मिल जाएगी।आइए जानते हैं इस बाजार के बारे में।

प्रयागराज का फेमस तिब्बती मार्केट
प्रयागराज में वैसे तो कई सारे बाजार है, जहां आपको सस्ते में एक से एक चीज मिल जाएगी, लेकिन आज हम एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जो कुछ ही समय के लिए लगता है। हम बात कर रहे हैं प्रयागराज के सबसे प्रसिद्ध और सस्ते विंटर मार्केट तिब्बती मार्केट के बारे में। यह बाजार केवल सर्दियों के महीने में यानी अक्टूबर से फरवरी तक ही लगता है।
सस्ते में मिलेगा विंटर वियर का सामान
प्रयागराज के तिब्बती मार्केट में आपको एक से एक डिजाइनर खूबसूरत शॉल, स्टॉल और उनसे जुड़े कई तरह के कपड़े कम कीमत पर मिल जाएंगे। इस बाजार में मिलने वाली शॉल कश्मीर, उत्तराखंड जैसी जगहों से आती है। इसके दाम भी आपको अपने बजट के अंदर ही मिलेंगे साथ ही एक नहीं अलग-अलग तरह की शॉल की वैराइटी भी आपको इस एक बाजार में मिल सकती है।
थोक के भाव खरीदें चीजें
अगर आपकी कोई कपड़ों की दुकान है और आप सर्दियों के कपड़े भी शॉप पर रखती हैं, तो इस बाजार से थोक में सस्ती शॉल और स्वेटर खरीद सकती हैं और अपनी दुकान पर इसे अच्छे दामों में बेच सकती है। इससे आपको काफी मुनाफा देखने को मिलेगा। यहां आपके रिश्तेदारों को देने के लिए भी थोक में एक से एक शॉल मिल जाएगी। इसके दाम भी बेहद कम लगेंगे। आप इस मार्केट में बारगेनिंग कर चीजों के दाम रीजनेबल कर सकती हैं।

ऐसे पहुंचे प्रयागराज के तिब्बती मार्केट
प्रयागराज का तिब्बती मार्केट आमतौर पर सिविल लाइंस इलाके में लगता है। आप इस बाजार तक ई रिक्शा, बस या पर्सनल कैप और ऑटो की मदद से पहुंच सकती हैं। यहां पहुंचने के लिए आप हनुमान निकेतन मंदिर का एड्रेस भी बता सकती है। यह बाजार मंदिर के पास एक खाली मैदान में लगता है।जहां तक आपको ई-रिक्शा भी छोड़ देंगे। ऐसे में जब भी आप प्रयागराज घूमने या किसी काम से जाएं, तो सर्दियों में इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

