Republic Day 2026: रिपल्बिक डे के लॉन्ग वीकेंड पर जाना है वाघा बॉर्डर, ट्रिप की हर डिटेल जानें

WhatsApp Channel Join Now

रिपब्लिक डे इस बार घूमने का शानदार मौका लेकर आ रहा है. देशभत्ति के इस खास अवसर पर 3 दिन का लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है. दरअसल, 26 जनवरी 2026 को सोमवार होने के कारण लोगों को 3 दिन की लंबी छुट्टी मिल रही है. ऐसे में रोजमर्रा की भागदौड़ से थोड़ा ब्रेक लेकर अगर आप कहीं जाने का मन बना रहे हैं, तो यह समय बिल्कुल परफेक्ट है. गणतंत्र दिवस का माहौल अपने आप में जोश, गर्व और बलिदान की याद दिलाता है, और अगर इस दिन को किसी ऐतिहासिक या देशभक्ति से जुड़ी जगह पर बिताया जाए, तो एक्सपीरियंस और भी यादगार बन जाता है.

आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी देशभक्ति वाली जगह बताने जा रहे हैं, जहां आप अपनी 3 दिन की छुट्टी बिता सकते हैं. यहां आकर आपको देशभक्ति या एहसास होगा और वीरसपुतों के बलिदान की भी याद दिलाएगी.

वाघा बॉर्डर अमृतसर (प्रवेश शुल्क, समय, इतिहास, चित्र और स्थान) - अमृतसर  पर्यटन

रिपब्लिक डे के लॉन्ग वीकेंड पर घूम आएं ये जगह
हम बात कर रहे हैं, वाघा बॉर्डर की….रिपब्लिक डे पर पड़ रही 3 दिन की छुट्टी में घूमने के लिए ये जगह बिल्कुल परफेक्ट है. दिल्ली से इसकी दूरी भी ज्यादा नहीं है. ऐसे में आप 3 दिन यहां आराम से बिता सकते हैं. दिल्ली से वाघा बॉर्डर की दूरी 500 किलोमीटर है, जहां पहुंचने में आपको लगभगल 8 घंटे का समय लग सकता है.

वाघा बॉर्डर बढ़ाएगा देशभक्ति
देशभक्ति के माहौल को जीने के लिए वाघा बॉर्डर बेहतरीन जगह है. ये भारत के अमृतसर और पाकिस्तान के लाहौर के बीच स्थित है. यहां आकर आपके एक अलग ही एहसास होगा. रिपब्लिक डे पर तो यहां का माहौल देखने लायक होता है. यहां हर शाम बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है, जिसमें भारतीय बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स सैनिक झंडा उतारने और परेड के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा तेज मार्चिंग और synchronized कदम भी देखने को मिलता है. आप यहां सैनिकों की परेड भी देख सकते हैं और देशभक्ति का अलग अनुभव ले सकते हैं.

तस्वीरें:देशभक्ति में डूबा वाघा-अटारी बॉर्डर, लोगों ने लगाए 'भारत माता की  जय' के नारे - Independence Day: Wagah Border Immersed In Patriotism, People  Chant 'bharat Mata Ki Jai' - Amar ...
दिल्ली से वाघा बॉर्डर कैसे पहुंचे
दिल्ली से वाघा बॉर्डर (अटारी, पंजाब) पहुंचने के लिए सबसे पहले आप ट्रेन, बस या कार ले सकते हैं. नई दिल्ली से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन लें और वहां से टैक्सी लेकर वाघा बॉर्डर तक पहुंच सकते हैं. वहीं, बस या कार से सफर करने पर आपको लगभग 450 किलोमीटर का रास्ता तय करना होगा, जो 810 घंटे में पूरा होता है.

वाघा बॉर्डर जाने के लिए जरूरी नियम
अपना ओरिजिनल पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, या पासपोर्ट, जरूर साथ रखें.
अगर आप वाघा बॉर्डर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखने है, जो शाम को होती है तो इसके लिए समय पर पहुंचना जरूरी है.
सुरक्षा कारणों से भारी बैग, शार्प ऑब्जेक्ट्स या किसी प्रकार के हथियार ले जाना मना है.
सीमा पार नहीं की जा सकती, केवल भारतीय पक्ष के स्टैंड तक ही जाने की अनुमति है.
भीड़ काफी ज्यादा होती है. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
एंट्री के लिए कोई टिकट नहीं लगती है. समय से पहुंचकर आप अपने लिए जगह बना सकते हैं.

तस्वीरें:देशभक्ति में डूबा वाघा-अटारी बॉर्डर, लोगों ने लगाए 'भारत माता की  जय' के नारे - Independence Day: Wagah Border Immersed In Patriotism, People  Chant 'bharat Mata Ki Jai' - Amar ...

वाघा बॉर्डर के पास की इन जगहों को भी करें एक्सप्लोर
वाघा बॉर्डर के अलावा आप उसके आसपास की कुछ और जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. जैसे जल महल, जो अमृतसर का एक ऐतिहासिक स्थल है. जलियावाला बाग जाकर वीरसूपतों को याद कर सकते हैं. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जाना बिल्कुल न भूलें,जो वाघा बॉर्डर से लगभग 30 मिनट की दूरी पर है. वहीं, अगर आपको शॉपिंग करनी है तो, अटारी बॉर्डर मार्केट जा सकते हैं.

Share this story