Ramotsav 2024 : अयोध्या पहुंचने से लेकर रामलला के दर्शन करने तक, एक क्लिक में मिलेगी सभी जानकारी

m
WhatsApp Channel Join Now

22 जनवरी 2024 रामलला अपने स्थान पर विराजेंगे। ये वो दिन है, जिसका राम भक्तों को लंबे वक्त से इंतजार था। भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है। आप भी अगर रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं और इसको लेकर आपके मन में कई सवाल हैं, जैसे अयोध्या कैसे पहुंचे। यहां आने के बाद राम मंदिर तक कैसे पहुंचना है। या फिर राम लला के दर्शन कैसे मिलेंगे और प्रसाद कहां से मिलेगा तक। तो चलिए जानते हैं इससे संबंधित सभी जरूरी जानकारी - 

m

राम मंदिर अयोध्या रेलवे स्टेशन से कितनी दूरी पर है?
यदि आप ट्रेन से अयोध्या पहुंच रहे हैं तो रेलवे स्टेशन से मात्र पांच किलोमीटर का सफर तय कर राम मंदिर पहुंच जाएंगे। यहां पहुंचने के लिए कई साधन मिल जाएंगे। इसके अलावा लखनऊ, दिल्ली समेत अनेक प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवा के जरिये भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है। 

m

हवाई मार्ग से कैसे पहुंचे अयोध्या?
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट है। राम मंदिर और एयरपोर्ट के बीच करीब 10 किलोमीटर की दूरी है। इंडिगो की तरफ से यहां उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। फिलहाल दिल्ली और अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट मिलेगी। आप पड़ोसी शहरों लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरकर बस और ट्रेन के जरिये भी अयोध्या पहुंच सकते हैं। 

m

राम मंदिर में दर्शन कैसे करें?
मंदिर में रामलला के दर्शन 30 फुट की दूरी से हो सकेंगे। श्रद्धालु पूरब दिशा से दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे। सिंह द्वार से आगे बढ़ते ही वे रामलला के सामने होंगे। रामलला का दर्शन कर वहां से बाएं घूमेंगे। उसके बाद आगे पीएफसी भवन से सामान लेकर बाहर निकल जाएंगे, लेकिन कुबेर टीला जाने के लिए आप के पास अनुमति पत्र होना चाहिए। 

m

राम मंदिर में प्रसाद कहां से मिलेगा?
श्रद्धालुओं को दर्शन स्थल पर प्रसाद नहीं मिल पाएगा। उन्हें रामलला का दर्शन करने के बाद लौटते समय दर्शन मार्ग के पास परकोटा से प्रसाद मिलेगा। 

m

राम मंदिर के अलावा किन प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए जाया जा सकता है?
आप हनुमानगढ़ी मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर, कनक भवन, राम की पैड़ी, गुप्तार घाट और रामकोट भी दर्शन करने और घूमने के लिए जा सकते हैं। हनुमानगढ़ी महाबली हनुमान का विख्यात मंदिर है जो 10वीं शताब्दी में बनाया गया। धार्मिक मान्यता है कि यहां भगवान हनुमान का वास है और वह अयोध्या की रक्षा करते हैं। 

m

अयोध्या में खरीदने के लिए क्या प्रसिद्ध है?
एक तीर्थनगरी होने के नाते अयोध्या में लकड़ी और संगमरमर से बनी भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं। इसके अलावा धार्मिक चिह्नों वाली टीशर्ट, चाबी की चेन और राम मंदिर के पोस्टर भी खरीद सकते हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story