भारत के ऐसे लोकेशन्स जहां लैंडस्लाइड का नहीं रहता है खतरा, मानसून में भी घूमना है बेस्ट

मानसून में अक्सर लोग पहाड़ों पर जाने से कतराते हैं. क्योंकि इस वक्त पहाड़ों पर बारिश की वजह से लैंडस्लाइड का खतरा काफी ज्यादा रहता है. खासकर उत्तराखंड, हिमाचल और नॉर्थ ईस्ट के पहाड़ी क्षेत्रों में हर साल मानसून के दौरान लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिससे न केवल जानमाल का नुकसान होता है बल्कि यात्रियों की छुट्टियां भी खराब हो जाती हैं.
ऐसे में जो लोग मानसून के मौसम में नेचर का लुत्फ उठाना तो चाहते हैं लेकिन जोखिम से बचना चाहते हैं, उनके लिए कुछ हिल स्टेशन ऐसे भी हैं जहां लैंडस्लाइड का खतरा बेहद कम या ना के बराबर होता है. तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे भारत के चार ऐसे लोकेशन्स, जो मानसून में भी पूरी तरह सुरक्षित माने जाते हैं और घूमने के लिहाज से भी बेहद खूबसूरत हैं.
मध्य प्रदेश का पंचमढ़ी
अगर आप लैंडस्लाइड से बचना चाहते हैं तो आपके लिए पंचमढ़ी एक अच्छा डेस्टिनेशन हो सकता है. ये मध्य प्रदेश के सतपुड़ा की पहाड़ियों में बसा हिल स्टेशन है, जो खूबसूरत होने के साथ ही सेफ भी है. यहां की जमीन चट्टानी है , जिसकी वजह से यहां लैंडस्लाइड की घटनाएं न के बराबर होती हैं. मानसून में यहां की हरियाली, झरने और गुफाएं देखने लायक होती हैं. कम भीड़भाड़ और नेचर का मजा लेने के लिए ये जगह परफेक्ट है.
लोनावला भी है अच्छा ऑप्शन
पुणे और मुंबई के बीच स्थित लोनावला एक पॉपुलर वीकेंड गेटवे है, जो मानसून में देखने लायक होता है. ये आपको हिल स्टेशन की फुल वाइब देगा और यहां लैंडस्लाइड का खतरा भी बहुत कम होता है. मानसून में यहां के झरने, हरियाली, भुशी डैम और राजमाची किला देखने लायक होता है. सुरक्षित सड़कें और बेहतर कनेक्टिविटी इसे फैमिली के साथ घूमने के लिए परफेक्ट लोकेशन बनाती हैं.
घूम आएं माउंट आबू
राजस्थान का एकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू अरावली पर्वतमाला में स्थित है. यह इलाका solid rocks से बना हुआ है, इसलिए यहां लैंडस्लाइड का खतरा नहीं होता है. मानसून में आप यहां आराम से घूम सकते हैं. बारिश के दौरान नक्की लेक, गुरु शिखर और दिलवाड़ा मंदिर जैसे स्थल बेहद आकर्षक लगते हैं. हालांकि, कम बारिश के बाद भी यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है.
सरिस्का भी जा सकते हैं
अरावली रेंज में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व मानसून में नेचर लवर्स के लिए बेस्ट जगह है. यहां की ज़मीन फर्म और लेवल में है, जिससे लैंडस्लाइड का कोई खतरा नहीं होता. यहां की वाइल्डलाइफ सफारी, जंगल वॉक और शांत वातावरण का मजा ले सकते हैं. अगर आप मानसून में यहां आते हैं तो यहां की हरियाली आपका मन मोह लेगी. साथ ही इस मौसम में आपको यहां कई जानवर भी देखने मिल जाएंगे.