मॉल रोड या सोलांग वैली ही नहीं….मनाली के पास की ये जगहें भी हैं देखने लायक, ऐसे पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now

मनाली हिमाचल प्रदेश की वो जगह हैं, जहां टूरिस्ट सबसे ज्यादा जाते हैं. चाहे गर्मियों में सुहावने मौसम का मजा लेना हो. या फिर सर्दियों में बर्फबारी एंजॉय करनी हो. यहां सोलांग वैली, मॉल रोड, देवदार के घने जंगल, पहाड़ और झरनों के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. इसके अलावा कई एक्टिविटी जैसे पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनाली के आसपास कई ऐसी हिडेन जगहें हैं, जहां के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. ऐसे में सुकून के पल बिताने के लिए आप वहां जा सकते हैं.मनाली में पूरे साल ही भीड़-भाड़ रहती है. ऐसे में अगर आप शांत जगह की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको मनाली के पास की कुछ ऑफबीट जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां के अद्भूत नजारे आपका मन मोह लेंगे.

Sajla Village | Manali | Snowfall in Manali | Cinematic | EP 1 - YouTube

सजला गांव
मनाली से 10 किलोमीटर दूर स्थित सजला गांव आज भी अपनी पारंपरिक लाइफस्टाइल को संजोए हुए है. यहां लकड़ी के पुराने घर, सेब के बाग और शांत वातावरण आपको शहर की भागदौड़ से बिल्कुल अलग दुनिया में ले जाते हैं. ये जगह नेचर लवर्स और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. यहां आपको खूबसूरत सजला वाटरफॉल देखने को मिलता है, जो बेहद शानदार नजारा पेश करता है. इसके अलावा यहां आप विष्णु मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं. यहां पहुंचने आपको सरकारी बस मिल जाएंगी.

मनाली में रानी नाला, मनाली में दर्शनीय स्थल, रानी नाला में ग्लेशियर
शांघड़ गांव 
शांघड़ सैंज वैली में पड़ता है, लेकिन मनाली से ऑफबीट ट्रैवलर्स के बीच ये धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है. इसके विशाल हरे मैदान, लकड़ी के मंदिर और चारों तरफ फैले देवदार के जंगल मन को शांति देते हैं. यहा आकर ऐसा लगता है जैसे नेचर खुद आपको गले लगा रहा हो. मनाली से आप बस या टैक्सी लेकर सैंज वैली पहुंच सकते हैं.

Stunning view from here - Picture of Rani Nala, Manali - Tripadvisor

रानी नाला 
रोहतांग की ओर जाते समय ज्यादातर लोग इस खूबसूरत जगह को नज़रअंदाज़ कर देते हैं. रानी नाला एक शांत और ठंडी जगह है, जहां पहाड़ों से उतरता पानी और आसपास की हरियाली एक अलग ही अनुभव देती है. ये जगह छोटी पिकनिक या कुछ देर सुकून से बैठने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यहां जाने के लिए आप बस, टैक्सी या अपनी गाड़ी से मनाली-लेह हाईवे (NH3) से जा सकते हैं.

Pandu Ropa Manali (Entry Fee, Timings, Best Time to Visit, Images &  Location) - Manali Tourism
पांडू रोपा
ये एक बेहद शांत और कम जानी जाने वाली जगह है, जहां पहुंचने के लिए थोड़ी ट्रेकिंग करनी पड़ती है. कहा जाता है कि पांडवों का इस क्षेत्र से कोई संबंध रहा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और एकांत वातावरण इसे खास बनाते हैं. ये जगह 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और देवदार के जंगलों से घिरी हुई है.तो इस बार जब आप मनाली का घूमने जाएं तो इन हि़डेन प्लेसेस को एक्सप्लोर करना न भूलें. यहां जाकर आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा.

Share this story