New Year 2026: न्यू ईयर पर अचानक बन जाए ट्रिप का प्लान, दिल्ली-NCR के पास की ये जगहें रहेंगी बेस्ट

WhatsApp Channel Join Now

न्यू ईयर आते ही मन में एक ही ख्याल घूमता है…इस बार कुछ अलग किया जाए. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि काम, जिम्मेदारियों और समय की कमी के कारण पहले से कोई बड़ा प्लान नहीं बन पाता. ऐसे में अगर न्यू ईयर 2026 पर अचानक ट्रिप का मन बन जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली-NCR के आसपास कई ऐसी खूबसूरत और सुकून देने वाली जगहें हैं, जहां आप बिना ज्यादा तैयारी और लंबी छुट्टियों के भी आसानी से घूम सकते हैं.

चाहे आप पहाड़ों की ठंडी हवा में नया साल शुरू करना चाहते हों, या फिर किसी शांत जगह पर परिवार के साथ समय बिताना चाहते हों, या दोस्तों के साथ छोटा-सा रोड ट्रिप प्लान करना चाहते हों. दिल्ली-NCR के पास हर तरह का ऑप्शन है. तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कुछ ऐसी ही जगहें, जो लास्ट मोमेंट पर आपके न्यू ईयर को बना देंगी खास.

राजस्थान: नीमराना की यात्रा के दौरान इन 5 गतिविधियों को आजमाएं, बनेगी  रोमांचक

1. नीमराना (राजस्थान)
दिल्ली से करीब 120 किमी दूर नीमराना एक शानदार वीकेंड डेस्टिनेशन है. यहां का ऐतिहासिक नीमराना फोर्ट पैलेस न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए काफी मशहूर है. अगर आप शोर-शराबे से दूर, रॉयल और सुकून भरा न्यू ईयर मनाना चाहते हैं तो यह जगह बेस्ट रहेगी. दिल्ली से आप बाय कार और ट्रेन से भी जा सकते हैं. कार से जा रहे हैं तो, नेशनल हाईवे 48 ले सकते हैं. नीमराना का अपना कोई रेलवे स्टेशन नहीं है. इसके लिए आप रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.

गोवर्धन और बरसाना के साथ 2 दिवसीय मथुरा वृन्दावन यात्रा

2. मथुरावृंदावन (उत्तर प्रदेश)
दिल्ली से लगभग 180 किमी दूर मथुरा-वृंदावन न्यू ईयर की शुरुआत आस्था और शांति के साथ करने के लिए परफेक्ट है. मंदिरों की भव्य आरती, गलियों की रौनक और आध्यात्मिक माहौल मन को सुकून देता है. परिवार के साथ जाने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है. दिल्ली से मथुरावृंदावन जाने के लिए आपको कई बस मिल जाएंगी.

तस्वीरों में देखिए, उत्तराखंड में बादलों के बीच बसा ये हिल स्टेशन -  Uttarakhand Hill Station Lansdowne On Cloud - Amar Ujala Hindi News Live

3. लैंसडाउन (उत्तराखंड)
दिल्ली से करीब 260 किमी दूर लैंसडाउन एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां न ज्यादा भीड़ होती है और न ही ज्यादा शोर. ठंडी हवा, पहाड़ों के नजारे और शांत माहौल में न्यू ईयर मनाने का अलग ही मजा है. वहीं, अगर किस्मत अच्छी हुई तो बर्फबारी भी मिल सकती है. लैंसडाइन के लिए आपको कश्मीरी गेट से बस मिल जाएगी.

New Year Picnic: सरिस्का टाइगर रिजर्व में मनाना चाहते हैं नये साल की पिकनिक  तो पहले पढ़ लें यह खबर | New Year Picnic you want celebrate New Year picnic  in Sariska

4. अलवर और सरिस्का (राजस्थान)
दिल्ली से लगभग 160 किमी दूर अलवर और सरिस्का टाइगर रिजर्व एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए बेहतरीन जगह है. जंगल सफारी, किले और नेचर के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन इसे खास बना देता है. आप खुद की कार, बस या ट्रेन से अलवर पहुंच सकते हैं.

Share this story