New Year 2026 : न्यू ईयर पर वैष्णो देवी जाने का है प्लान, पहले जान लें रूट, होटल और फ्लाइट से जुड़ी हर डिटेल

WhatsApp Channel Join Now

नए साल का जश्न हर कोई अपने-अपने तरीके से बनाता है. कुछ लोग नाइट क्लब में पार्टी करते हैं तो कुछ ट्रिप पर जाते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नए साल की शुरुआत धार्मिक तरीके से करना चाहते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं. अगर आप भी इस न्यू ईयर पर वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. क्योंकि जनवरी में सर्दी काफी ज्यादा होती है और कश्मीर में तो बर्फबारी होने की वजह से कई रास्ते भी बंद कर दिए जाते हैं.ऐसे में अगर आप अपनी यात्रा को आरामदायक और सेफ बनाना चाहते हैं तो पहले ही सारी जानकारी रखना जरूरी है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि, कटरा कैसे पहुंचें, कहां रुकना बेहतर रहेगा, फ्लाइट या ट्रेन कौन-सी सुविधाजनक है. ताकि आप नए साल का स्वागत माता के आशीर्वाद के साथ बिना किसी तनाव के कर सकें.

Mata Vaishno Devi Yatra New Rules: वैष्णो देवी जा रहे हैं तो इन नए नियमों  पर जरूर दें ध्यान, यात्रा से लेकर दर्शन तक जाना लें अब क्या करना पड़ेगा -  vaishno
मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कैसे पहुंचे कटरा?
इस वक्त कई ऐसी खबरें आ रही हैं कि, कश्मीर जाने वाली ट्रेन और फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं. ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का सोच रहे हैं तो, पहले फ्लाइट और ट्रेन का रूट और जानकारी जान लें. अगर आप दिल्ली से वैष्णों देवी जा रहे हैं, तो उसके लिए जम्मू राजधानी ट्रेन या फिर वंदे भारत का टिकट ले सकते हैं. ये दोनों ट्रेन समय भी कम लेती हैं और इनकी रद्द होने की संभावनी भी काफी कम होती है. ठंड के मौसम में बस से वैष्णों देवी जाना थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है. फ्लाइट की बात करें को, दिल्ली से वैष्णो देवी जाने के लिए, आप दिल्ली से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट ले सकते हैं. ये आपको 1.25 में जम्मू पहुंचा देंगी. इसके बाद आप वैष्णो देवी के लिए वहां से कैब ले सकते हैं. हालांकि, मौसम बिगड़ने पर फ्लाइट सबसे ज्यादा कैंसिल होती हैं. ऐसे में मौसम की जानकारी लेकर ही टिकट बुक करें.

वैष्णो देवी जाने के लिए सही रूट
जनवरी के मौसम में कश्मीर में मौसम काफी ज्यादा बिगड़ जाता है. ऐसे में वहां के कई रूट पूरी तरह से बंद कर दिए जाते हैं. जैसे कटरा से बाणगंगा, अर्धकुवारी और फिर भवन तक मार्ग खुला रहता है. लेकिन ज्यादा बर्फबारी होने पर इसे भी बंद कर दिया जाता है. वहीं, भीड़भाड़ से बचने के लिए आप ताराकोट मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये 7 किमी लंबा मार्ग है, जो ऑप्शन है. यहां भीड़-भाड़ कम रहती है.

Vaishno Devi: वैष्णो देवी यात्रा के क्या हैं नियम? रास्ता, प्रक्रिया और  व्यवस्था के बारे में भी जानें - Vaishno Devi Stampede 12 dead 13 injured in  Katra know rules route procedure

वैष्णो देवी में रहने के लिए बेस्ट स्टे
रहने के लिए आप अपने बजट के मुताबिक, होटल चुन सकते हैं. लेकिन अगर बजट कम है तो निहारिका कॉम्प्लेक्स बेस्ट रहता है. ये बस स्टैंड के पास है. यहां कमरे और डॉर्मिटरी के साथ ही कैंटीन और लॉकर की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा यत्रि निवास, कालिका भवन या फिर कई धर्मशालाएं भी हैं.

Share this story