New Year 2026 : न्यू ईयर पर वैष्णो देवी जाने का है प्लान, पहले जान लें रूट, होटल और फ्लाइट से जुड़ी हर डिटेल
नए साल का जश्न हर कोई अपने-अपने तरीके से बनाता है. कुछ लोग नाइट क्लब में पार्टी करते हैं तो कुछ ट्रिप पर जाते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नए साल की शुरुआत धार्मिक तरीके से करना चाहते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं. अगर आप भी इस न्यू ईयर पर वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है. क्योंकि जनवरी में सर्दी काफी ज्यादा होती है और कश्मीर में तो बर्फबारी होने की वजह से कई रास्ते भी बंद कर दिए जाते हैं.ऐसे में अगर आप अपनी यात्रा को आरामदायक और सेफ बनाना चाहते हैं तो पहले ही सारी जानकारी रखना जरूरी है. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि, कटरा कैसे पहुंचें, कहां रुकना बेहतर रहेगा, फ्लाइट या ट्रेन कौन-सी सुविधाजनक है. ताकि आप नए साल का स्वागत माता के आशीर्वाद के साथ बिना किसी तनाव के कर सकें.
![]()
मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कैसे पहुंचे कटरा?
इस वक्त कई ऐसी खबरें आ रही हैं कि, कश्मीर जाने वाली ट्रेन और फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं. ऐसे में अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का सोच रहे हैं तो, पहले फ्लाइट और ट्रेन का रूट और जानकारी जान लें. अगर आप दिल्ली से वैष्णों देवी जा रहे हैं, तो उसके लिए जम्मू राजधानी ट्रेन या फिर वंदे भारत का टिकट ले सकते हैं. ये दोनों ट्रेन समय भी कम लेती हैं और इनकी रद्द होने की संभावनी भी काफी कम होती है. ठंड के मौसम में बस से वैष्णों देवी जाना थोड़ा असुविधाजनक हो सकता है. फ्लाइट की बात करें को, दिल्ली से वैष्णो देवी जाने के लिए, आप दिल्ली से जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट ले सकते हैं. ये आपको 1.25 में जम्मू पहुंचा देंगी. इसके बाद आप वैष्णो देवी के लिए वहां से कैब ले सकते हैं. हालांकि, मौसम बिगड़ने पर फ्लाइट सबसे ज्यादा कैंसिल होती हैं. ऐसे में मौसम की जानकारी लेकर ही टिकट बुक करें.
वैष्णो देवी जाने के लिए सही रूट
जनवरी के मौसम में कश्मीर में मौसम काफी ज्यादा बिगड़ जाता है. ऐसे में वहां के कई रूट पूरी तरह से बंद कर दिए जाते हैं. जैसे कटरा से बाणगंगा, अर्धकुवारी और फिर भवन तक मार्ग खुला रहता है. लेकिन ज्यादा बर्फबारी होने पर इसे भी बंद कर दिया जाता है. वहीं, भीड़भाड़ से बचने के लिए आप ताराकोट मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये 7 किमी लंबा मार्ग है, जो ऑप्शन है. यहां भीड़-भाड़ कम रहती है.

वैष्णो देवी में रहने के लिए बेस्ट स्टे
रहने के लिए आप अपने बजट के मुताबिक, होटल चुन सकते हैं. लेकिन अगर बजट कम है तो निहारिका कॉम्प्लेक्स बेस्ट रहता है. ये बस स्टैंड के पास है. यहां कमरे और डॉर्मिटरी के साथ ही कैंटीन और लॉकर की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा यत्रि निवास, कालिका भवन या फिर कई धर्मशालाएं भी हैं.

