मानसून में दिल्ली के पास इन जगहों पर पार्टनर संग घूमने जाने का बनाएं प्लान

WhatsApp Channel Join Now

बारिश के मौसम में न सिर्फ तापमान तेजी से गिरता है बल्कि चारों तरफ दृश्य मनमोहक हो जाता है. इस दौरान हवा तेज चलना, आसमान बादलों से घिरना और गीली मिट्टी की खुशबू मन को मोह लेती है. इस दौरान कहीं खुली जगह पर सैर करना का मन करता है. दिल्ली के पास ऐसी जगह कई जगह जहां की प्राकृतिक सुंदरता बारिश के दौरान दोगुनी हो जाती है.अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं, तो इन जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. यह चारों तरफ हरियाली और फूलों के बीच बैठकर कुछ समय बिताना से यहां आपके मन और दिमाग को शांति महसूस होगी. मानसून के दौरान आप दिल्ली के पास इन प्रसिद्ध जगहों पर अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ सैर करने जा सकते हैं.

Neemrana Fort Palace

नीमराना फोर्ट
नीमराना फोर्ट फोर्ट दिल्ली से लगभग 125 किलोमीटर की दूरी पर है. वीकेंड के दिन आप अपने पार्टनर के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते हैं. अरावली पहाड़ियों पर स्थित इमारत है. पहले यह महल हुआ करता था, अब इसे एक शानदार हेरिटेज होटल बना दिया गया है. यहां पर ठहरने के दौरान आपको स्पा, योग, स्विमिंग पूल और पारंपरिक राजस्थानी खाने का आनंद लेना का मौका मिल सकता है.

सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य (गुड़गांव) - समय, टिकट मूल्य, सर्वोत्तम समय

सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य
सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य जिसे सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है. आप यहां भी घूमने के लिए जा सकते हैं. यह दिल्ली से 50 और गुड़गांव से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह लगभग 142.52 हेक्टेयर में फैला हुआ है. यहां आपको कई तरह के पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेगी.

दमदमा झील (गुरुग्राम (गुड़गांव)) इतिहास

दमदमा झील
दमदमा झील नई दिल्ली से लगभग 64 किलोमीटर की दूरी पर है. इस दौरान यहां पर कई तरह के पक्षी भी दिखाई देते हैं. चारों तरफ हरियाली और इस झील का नजारा बहुत मनमोहक होता है. मानसून के समय यहां का स्तर पचास फीट तक पहुंच सकता है. यह हरियाणा की सबसे बड़ी झील है, जो लगभग तीन हजार एकड़ में फैली हुई है. यह पिकनिक के लिए एक परफेक्ट जगह हैं. लेकिन बारिश के समय यहां पर थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है.

Okhla Bird Sanctuary: okhla bird sanctuary nature hut is ready for tourists  in noida-ओखला पक्षी विहार में नेचर हट बनकर तैयार, अब नोएडा में प्रकृति के  नजारे ले सकेगें टूरिस्ट ...

ओखला बर्ड सैंक्चुअरी
अगर आप दिल्ली में ही कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो आप ओखला बर्ड सैंक्चुअरी जा सकते हैं. यह उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा में यमुना नदी पर बने ओखला बैराज के पास में स्थित है. यहां पर 300 से ज्यादा पक्षी की प्रजातियां देखने को मिलती है. यहां जाने के लिए टिकट लेनी होगी. यह गर्मियों में 7:00 से लेकर शाम 5:30 बजे तक खुली होती है. वहीं सर्दी में सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ओपन रहती है. भारतीयों के लिए यहां की टिकट 30 रुपये और विदेशियों के लिए 350 रुपये तक है. इसके अलावा यहां पर कैमरा ले जाने के चार्जर्स अलग-अलग है.

Share this story