Maha kumbh 2025: महाकुंभ यात्रियों के लिए 45 दिन तक फ्री रहेंगे ये टोल बूथ, यहां देखें पूरी सूची

आस्था और संस्कृति का प्रतीक महाकुंभ मेला 2025, का 13 जनवरी से प्रयागराज में आरंभ हो चुका है। इस भव्य नजारे और संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। करीब 144 साल बाद लगने की वजह से इस महाकुंभ का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस महा आयोजन में करीब 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार की ओर से भी यहां काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं। ताकि कुंभ में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने पाए।
देश के कई शहरों से प्रयागराज में पहले ही दिन से लोग पहुंच रहे हैं। आज 14 जनवरी को यहां पहला अमृत शाही स्नान हुआ। इस दौरान यहां देशी और विदेशी मेहमानों को मिलाकर करीब 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने की बात कही जा रही है। यदि आप भी महाकुंभ पहुंचने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि सरकार की तरफ से कई टोल बूथ को फ्री भी कर दिया गया है। जी हां प्रयागराज की ओर जाने वाले कई हाईवे पर आपको 45 दिन तक कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा।
इन हाईवे पर नही लगेगा टोल टैक्स किराया
अयोध्या मार्ग पर मऊआइमा टोल
लखनऊ मार्ग का अंधियारी टोल
कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल
वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल
चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल
मिर्जापुर मार्ग पर मुंगेरी टोल
रीवा मार्ग पर गन्ने टोल
जानकारी के लिए बता दें महाकुंभ 2025 का आयोजन 45 दिनों तक चलेगा। इस में इस पूरी अवधि के दौरान यह 7 टोल टैक्स लोगों के लिए फ्री रहेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आदेश जारी किये गए। बता दें इस दौरान हल्के, निजी और कमर्शियल वाहनों को ही छूट दी जाएगी। भारी वाहनों से टैक्स वसूला जाएगा।