Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में जाने की है तैयारी, तो ठहरने के लिए ये सस्ती जगहें हैं बेस्ट
साल 2025 के जनवरी महीने में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस बार महाकुंभ प्रयागराज तीर्थ में लगने जा रहा है, जिसमें लाखों-करोड़ों लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि यूपी के शहर प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। इस बार अगर आप भी महाकुंभ मेले में जाने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ तैयारियां पहले से ही कर लें। सबसे जरूरी बात कि महाकुंभ आने वाले लोग ठहरने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं। चूंकि ऐसे में लोग ज्यादा आते हैं तो होटल्स भी महंगे हो जाते हैं। लेकिन कुछ बजट के चलते आश्रम या धर्मशाला में रहना पसंद करते हैं। तो आइए हम यहां कुछ धर्मशाला और आश्रम के बारे में बताएंगे, जहां आपको कम पैसों में भी रहने की सुविधा मिलेगी।
भारद्वाज आश्रम
अगर आप प्रयागराज में किसी होटल में नहीं ठहरना चाहते हैं तो भारद्वाज आश्रम आ सकते हैं। ये आश्रम यहां की सबसे पुरानी जगहों में से एक है। इस जगह पर आपको 500-1000 रुपये के बीच रूम मिल जाएंगे। बता दें कि यहां एसी और नॉन-एसी दोनों ही तरह के कमरों की सुविधा है। आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से रूम बुक कर सकते हैं। प्रयागराज रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 3.5 किलोमीटर है।
जैन धर्मशाला
अगर आप किसी धर्मशाला में रुकने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर जैन धर्मशाला जा सकते हैं। यहां आपको कम बजट में बेहतरीन सुविधा मिलेगी। यहां भी 500 से 1500 के आसपास आप दो बेड वाले कमरे को बुक कर सकते हैं। इस धर्मशाला में 2 बेड वाले नॉन एसी कमरे का किराया 600 रुपए के आसपास है। ये धर्मशाला अजंता सिनेमा के पास चांद जीरो रोड पर है।
भारत सेवा आश्रम
ये आश्रम भी बजट में है लेकिन प्रयागराज स्टेशन से इसकी दूरी करीब 8 किलोमीटर है. यहां कई लोग पहले ही अपने कमरों की बुकिंग करवाकर रखते हैं। इस आश्रम में सिंगल रूम से लेकर डबल रूम और सिंगल बेड से लेकर डबल बेड के भी बहुत कम पैसे में बुक कर सकते है। खास बात ये है कि यहां वाईफाई की भी सुविधा है। ये तुलाराम बाग एमजी रोड पर है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।