Magh Mela 2026: अरैल घाट से संगम घाट तक कैसे जाएं? यहां जानें नाव का किराया


 
WhatsApp Channel Join Now

प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन 03 जनवरी, 2026 से हो चुका है। इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु स्नान करते हैं और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन करते हैं। यहां आने वाले भक्त त्रिवेणी संगम पर जाकर स्नान करने की इच्छा रखते हैं। महाकुंभ में होने वाली घटना को देखते हुए इस बार माघ मेले के दौरान प्रशासन ने आवागमन के लिए कई इंतजाम किए हैं। अरैल घाट यमुना तट पर स्थित है, जो एक प्रमुख केंद्र है। खासकर उन लोगों के लिए जो आराम से स्नान करना या संगम घाट तक पहुंचना चाहते हैं। बता दें कि अरैल से संगम घाट पहुंचने के लिए नाव बेस्ट ऑप्शन होता है। किनारे पर नाव की सुविधा होती है। अगर आप भी अरैल से संगम घाट जाना चाहते हैं और किराया जानना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बोट फेयर के बारे में बताने जा रहे हैं।

naav se sangam pahuchane ka kiraya kitna hai
अरैल घाट से संगम नाव का किराया 

अरैल से संगम जाने के लिए आप अपनी सुविधा के हिसाब से नाव ले सकते हैं। बता दें कि आप अगर सिंगल या अपने परिवार के लिए बोट का सफर कर रहे हैं, तो उसके लिए उसे बुक कर सकते हैं। ऐसा करने से उसमें कोई अनजान या अन्य व्यक्ति नहीं बैठेगा। आधिकारिक नाव किराया लिस्ट के अनुसार अरैल घाट और मेला घाट से संगम तक का एक तरफ का किराया 75 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। सामान्य दिनों या कम भीड़ में यह 50-100 रुपये के बीच रहता है।

नाव बुक करने पर कितना होगा किराया?

Arail Ghat to Sangam boat price
अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ नाव की सवारी करना चाहते हैं,तो पूरी नाव बुक करना होगा। पूरी नाव का किराया 500 रुपये से 1200 रुपये तक हो सकता है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप केवल संगम स्नान करके लौटना चाहते हैं या कुछ समय वहां रुकना चाहते हैं। अगर आप मोटर बोट से संगम जाना चाहते हैं, तो इसे भी बुक कर सकते हैं। स्पीड बोट का किराया लगभग 150-200 रुपये प्रति व्यक्ति तक हो सकता है।

अरैल घाट कहां स्थित है?

माघ मेला मतलब संगम और संगम मतलब माघ मेला। अमूमन लोग जो दूसरे शहर से आते हैं उनके दिमाग में यह होता है कि उन्हें संगम पहुंचना है। हालांकि मेला के दौरान रास्तों को बांट दिया जाता है। बता दें कि अगर आप अरैल घाट संगम के दूसरे यानी नैनी क्षेत्र की ओर स्थित है। यहां से संगम जाने के लिए नाव सबसे आसान रास्ता है। इसके अलावा अगर आप पैदल जाना चाहते हैं, तो पीपा पुल के जरिए जा सकते हैं। मेले के दौरान मुख्य मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित या डायवर्ट कर दिया जाता है।

अरैल घाट से संगम कितनी दूर है?

Prayagraj magh mela
अरैल घाट से संगम की दूरी पानी और रास्ते से अलग-अलग है। अगर आप पानी के रास्ते संगम जाते हैं, तो इसकी दूरी लगभग 500 मीटर से 1 किलोमीटर के बीच है। नाव से पहुंचने में मात्र 10 से 15 मिनट का समय लगता है।


 

Share this story