शिमला -मनाली को छोड़िए...गर्मियों की छुट्टी में घूम आएं हरियाणा का ये हिल स्टेशन

m
WhatsApp Channel Join Now

गर्मियां आते ही लोग ठंडी जगहों की ओर रूख करने लगते हैं. चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग कुछ दिन पहाड़ों और नेचर के बीच बिताना चाहते हैं. जब भी हिल स्टेशन का नाम लिया जाता है तो उसमें शिमला, मनाली और नैनीताल कुछ आम नाम होते हैं. लेकिन ये जगहें अब इतनी वायरल हो गई हैं कि यहां पूरे साल ही काफी भीड़ देखने को मिलती है. साथ ही कुछ मौसम में तो यहां का बजट भी बढ़ जाता है.

अगर आप भी भीड़ -भाड़ से कहीं दूर जाना चाहते हैं तो शिमला और मनाली को भूल जाइए. आज हम आपको हरियाणा का एक ऐसा हिल स्टेशन बताएंगे तो दिखने में शिमला -मनाली से कम नहीं है. साथ ही यहां का बजट भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. यहां की खूबसूरती देख आपको यहां से आने के दिल ही नहीं करेगा. चलिए जानते हैं कौन सी है वो जगह? वहां कैसे पहुंचा जाए और वहां जाकर क्या- क्या एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Places To Visit In Morni Hills,आप भी मार लें हरियाणा के इकलौते हिल स्टेशन  पर एक नजर, भूल जाएंगे उत्तराखंड और हिमाचल की पहाड़ी जगहों पर घूमना - visit morni  hills station

हरियाणा का खूबसूरत हिल स्टेशन
हम बात करे रहे हैं हरियाणा के मोरनी हिल्स की, जो पंचकुला जिले में स्थित है. ये हरियाणा का एकलौता हिल स्टेशन है. यहां की सुंदरता आपका मोन मोह लेगी. इसकी खूबसूरती मनाली -शिमला जैसे हिल स्टेशन को टक्कर देती है. ये जगह 1 दिन की ट्रिप के लिए परफेक्ट है. अगर आप दिल्ली -एनसीआर, चंदीगढ़ या हरियाणा के आस -पास रहते हैं तो आप 1 दिन में यहां से घूम कर घर वापस जा सकते हैं.

मोरनी हिल्स की खासियत
बता दें कि मोरनी हिल्स 1220 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. ये अरावली का पहाड़ियों के बीच स्थित है. यहां आकर आप सुकून के पल बिता सकते हैं. कम लोगों को इस जगह के बारे में पता है. इसलिए यहां आप भीड़-भाड़ से भी बच सकते हैं. यहां चारो तरफ हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी. मोरनी हिल्स में आपको हिमालय बुलबुल, ओरिएंटल टर्टल जैसे कई रेयर एनिमल और बर्ड्स देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा आप यहां, बोटिंग, ट्रैकिंग और रोप क्लाइंबिंग, कमांडो नेट जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं.

इस वीकएंड करिए मोरनी हिल्स की सैर, दिल्ली से 252 किमी दूर है यह टूरिस्ट  डेस्टिनेशन

मोरनी हिल्स में घूमने की जगहें
मोरनी हिल्स में एक्सप्लोर करने के लिए कई जगहें हैं.यहां से कुछ दूर पर टिक्कर टाल में दो झीले हैं आप इन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां एक ऐतिहासिक ठाकुर द्वार मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. आप नाडा साहिब गुरुद्वारा भी जा सकते हैं.

कैसे पहुंचे मोरनी हिल्स ?
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यहां पहुंचने के लिए बाए रोड 5-6 घंटे लगेंगे. ये जगह दिल्ली से 252 किलोमीटर दूर है. वहीं चंडीगढ़ से तो मोरनी हिल्स का रास्ता केवल 1 घंटा दूर ही है.

Share this story