Kuber Temples: ये हैं देश के सबसे प्रसिद्ध और पवित्र कुबेर मंदिर, दर्शन मात्र से होती है धन की बारिश
भारत एक ऐसा देश है, जहां असंख्य मंदिर हैं। इसलिए देश को मंदिरों का घर भी बोला जाता है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम भारत में हर धर्म के लाखों मंदिर मिल जाएंगे।देश में स्थित दुर्गा, काली, शंकर, विष्णु और लक्ष्मी मंदिर के अलावा कुबेर मंदिर भी लाखों भक्तों के लिए आस्था का केंद्र माना जाता है। कहा जाता है कि धनतेरस के मौके पर कुबेर मंदिर का दर्शन करते हैं, तो धन की प्राप्ति होती है।इस आर्टिकल में हम आपको देश में मौजूद कुछ प्रसिद्ध और पवित्र कुबेर मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप धनतेरस के मौके पर परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।
उत्तराखंड का कुबेर मंदिर
भारत में स्थित सबसे प्रसिद्ध और चर्चित कुबेर मंदिर का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले उत्तराखंड में स्थित कुबेर मंदिर का ही जिक्र करते हैं। यह प्रसिद्ध मंदिर उत्तराखंड के अल्मोड़ा से करीब 40 किमी दूर स्थित है।अल्मोड़ा में स्थित कुबेर मंदिर जागेश्वर धाम के अंतर्गत आता है। यहां हर साल धनतेरस और दिवाली के दिन भक्त अपनी-अपनी फरियाद लेकर आते हैं। कहा जाता है कि यहां जो भी धनतेरस और दिवाली आता है, वो खाली हाथ नहीं लौटता है। यह पवित्र मंदिर एक पहाड़ की चोटी पर मौजूद है, इसलिए यहां का नजारा भी लोगों को खूब आकर्षित करता है।
कैसे पहुंचें-
नैनीताल या अल्मोड़ा से लोकल बस, टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। नैनीताल के सबसे पास में काठगोदाम रेलवे स्टेशन है। दिल्ली से नैनीताल के लिए बस भी पकड़ सकते हैं।
कुबेर भंडारी मंदिर
कुबेर भंडारी मंदिर भी देश का एक पवित्र और प्रसिद्ध कुबेर मंदिर है। यह प्रसिद्ध मंदिर देश के पश्चिमी राज्य गुजरात के वडोदरा शहर में स्थित है। माना जाता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर का इतिहास करीब 2500 साल से ही अधिक पुराना है। यह नर्मदा नदी के किनारे स्थित है।पौराणिक कथा के अनुसार भंडारी मंदिर का निर्माण भगवान शिव ने किया था। लोग मान्यता के अनुसार यहां जो भी धनतेरस और दिवाली के मौके पर दर्शन करने पहुंचता है, उसे कभी भी धन की कमी नहीं होती है। इसलिए धनतेरस और दिवाली के मौके पर यहां सबसे अधिक भीड़ उमड़ती है। दिवाली के दिन इस मंदिर को दीपों से सजा दिया जाता है।
कैसे पहुंचें-
कुबेर भंडारी मंदिर वडोदरा से करीब 60 किमी दूर है। इसके लिए आप वडोदरा से टैक्सी या कैब लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं। गुजरात के लगभग हर शहर से वडोदरा के लिए ट्रेन चलती है।
खंडवा का कुबेर मंदिर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में तीन कुबेर मंदिर है। पहला-मंदसौर में, दूसरा उज्जैन में और तीसरा खंडवा के ओंकारेश्वर में। हालांकि, तीनों मंदिर में से खंडवा के कुबेर मंदिर को सबसे अधिक मान्यता प्राप्त है।खंडवा कुबेर मंदिर के बारे में कहा जाता है कि सिर्फ दर्शन मात्र से ही धन की समस्या दूर होने लगती है। यहां के शिवलिंग भी मौजूद है। कहा जाता है कि कुबेर देव ने यहां घोर तपस्या कर के शिवलिंग की स्थापना की थी। धनतेरस और दिवाली के मौके पर यहां देश के हर कोने से भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। दिवाली के मौके पर इस मंदिर को दीये और फूलों से सजा दिया जाता है।
कैसे पहुंचें-
मध्य प्रदेश के किसी भी शहर से ओंकारेश्वर आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह राजधानी से करीब 257 किमी दूर है। भोपाल से ओंकारेश्वर के लिए ट्रेन भी चलती है। इसके अलावा, खंडवा का कुबेर मंदिर इंदौर शहर से महज 78 किमी दूर है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।