मनाली से सिर्फ 20Km दूर ये जगह नहीं देखी तो क्या देखा, बर्फबारी में लगती है स्वर्ग सी सुंदर
सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का आनंद लेने अमूमन लोग हिमाचल की तरफ भागते हैं. जहां सबसे पॉपुलर स्पॉट है मनाली. लेकिन मनाली में अब काफी ज्यादा भीड़-भाड़ होती है, जिसकी वजह से आप सुकून के पल नहीं बिता पाते. साथ ही वहां चीजें भी काफी महंगी कर दी जाती है. ऐसे में अगर आपको चाहिए कम लोग, सुकून और शांत जगह तो मनाली से सिर्फ 20 किलोमीटर आगे आना होगा. हिमाचल की वादियों में बसी ये जगह ऐसी है जहां कदम रखते ही आपको लगेगा मानों किसी और ही दुनिया में आ गए हो. ठंड के मौसम में जब यहां बर्फ गिरती है तो नजारा बेहद अद्भुत होता.चारों तरफ फैली सफेद चादर, देवदार के पेड़ों पर जमी हल्की-सी बर्फ, आसमान से गिरती बर्फ की बूंदें और दूर-दूर तक दिखते ऊंचे-ऊंचे पहाड़…से देखते हुए लगता है स्वर्ग में आ गए हों. अगर आप भी इस बार स्नोफॉल का एक्सपीरिंयस करना चाहते हैं तो मनाली के पास इस जगह की सैर जरूर करें. चलिए जानते हैं क्या है इस जगह का नाम, यहां कैसे पहुंचे और देखने के लिए यहां क्या-क्या खास है?
मनाली से 20 किलोमीटर दूर स्वर्ग सी सुंदर जगह
हम बात कर रहे हैं, छोटे से कस्बे नग्गर (Naggar) की, जो मनाली से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर स्थित है. ये जगह अपने भीतर सदियों की कहानियां, प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों की सुकून भरी हवा समेटे हुए है. खासकर सर्दियों में होने वाली बर्फबारी इसका रूप इतना निखार देती है कि पहली नजर में दिल बस यहीं ठहर जाना चाहता है. अभी तक कम ही लोग इस जगह के बारे में जानते हैं. मनाली की भीड़-भाड़ और शोरगुल से दूर ये जगह आपको एक अलग ही सुकून देगी. चलिए जानते हैं यहां देखने लायक क्या-क्या है?
नग्गर में देखने लायक हैं ये जगहें
सबसे पहले आप नग्गर कैसल का दौरा कर सकते हैं. ये एक प्राचीन किला है, जिसे 15वीं शताब्दी में राजा सिद्दी सिंह ने बनवाया था. अब इसे हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है. आप यहां से ब्यास नदी और हिमालयी चोटियों का शानदार नजारा देख सकते हैं. इसके अलावा प्रसिद्ध रूसी कलाकार निकोलस रोरिक का पुराना निवास निकोलस रोरिक आर्ट गैलरी भी घूम सकते हैं. यहां आपको हिमालयी कला और संस्कृति पर आधारित पेंटिंग्स और कलाकृतियां देखने को मिल जाएंगी.

धार्मिक स्थल के भी कर सकते हैं दर्शन
नग्गर में कई प्राचीन मंदिर हैं. जैसे गयात्री देवी मंदिर जहां पारंपरिक पहाड़ी वास्तुकला देखने को मिलती है और शांत वातावरण आपका मन मोह लेगा. इसके अलावा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं, जो 500 साल पुराना प्रसिद्ध लड़की से बना मंदिर है.
जोगनी वाटरफॉल जाना न भूलें
नग्गर का सबसे अट्रैक्टिव और बेस्ट स्पॉट है जोगनी वाटरफॉल, जो बेहद खूबसूरत नजारा पेश करता है. यहां आप झरने के पास लोकल पहाड़ी फूड जैसे सिड्डू, मकई की रोटी और चने दाल का आनंद ले सकते हैं. सर्दियों में तो ये वाटरफॉल और भी खूबसूरत दिखाई देता है. इसके आस पास बर्फ से ढके पेड़ नजर आते हैं. इसके अलावा नग्गर हॉट स्प्रिंग्स भी एक बढ़िया जगह है, जहां आपको प्राकृतिक गर्म पानी के झरने हैं.

एडवेंचर एक्टिविटी का भी शानदार मौका
अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो नग्गर एक बेस्ट जगह हो सकती है. यहां चंद्रखणी पास ट्रेक जलोरी पास की ओर छोटी हाइक है. इसके अलावा डोबरा, बुरुआ में पैराग्लाइडिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. बाइक रेंट पर लेकर माउंटेन बाइकिंग कर सकते हैं.
दिल्ली से ऐसे पहुंचे नग्गर
दिल्ली से नग्गर पहुंचने के लिए कोई भी सीधी सवारी नहीं है. आपको पहले दिल्ली से बस, ट्रेन या फ्लाइट लेकर मनाली पहुंचना होगा. इसके बाद वहां से पर्सनल टैक्सी करके नग्गर तक पहुंच सकते हैं. यहां रहने के लिए कई सारे होमस्टे मिल जाएंगे, जो काफी सस्ते भी होते हैं.

