IRCTC की श्री रामायण यात्रा, 5 दिन का है टूर पैकेज, 12 सितंबर से होगी शुरुआत

V
WhatsApp Channel Join Now

IRCTC यात्रियों के लिए श्री रामायण यात्रा लेकर आया है। इस टूर पैकेज की यात्रा दिल्ली से शुरू होगी।  IRCTC की रामायण यात्रा में यात्री हवाई जहाज से यात्रा करेंगे। IRCTC का यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। 21 सितंबर को यही यात्रा लखनऊ से भी शुरू होगी।  आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं -

N
कब से शुरू होगा यह टूर पैकेज?
IRCTC की श्री रामायण यात्रा 12 सितंबर से शुरू होगी। इस टूर पैकेज में यात्रियों को भगवान श्री राम से जुड़े हुए स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।  टूर पैकेज में यात्रियों को दिल्ली से श्रीलंका ले जाया जाएगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को श्रीलंका के मेजर टूरिस्ट अट्रैक्शन नुवारा एलिया, कैंडी और कोलंबो की सैर कराई जाएगी। इस टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की सुविधा आईआरसीटीसी फ्री में करेगा। 

N

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का किराया
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 71500 रुपये देना होगा। वहीं, अगर इस टूर पैकेज में दो लोग यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 57000 रुपये है।अगर आप इस टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 55500 रुपये देना होगा। वहीं, अगर आप अपने साथ 5 से 11 साल के बच्चों को टूर पर ले जाते हैं तो उनका किराया 44000 रुपये है। अगर आप 2 से 11 साल के बच्चों को टूर पर ले जाते हैं तो उनका किराया 41500 रुपये होगा। इस टूर पैकेज में कुल सीटें 39 हैं। टूरिस्ट इस टूर पैकेज की बुकिंग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। लखनऊ से शुरू होने वाली यात्रा का किराया अकेले यात्रा पर 80500 रुपये है। तीन लोगों के साथ यात्रा पर किराया 63600 रुपये है। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है। इन टूर पैकेजों के जरिए यात्री सस्ते में यात्रा करते हैं और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story